टमाटर हुआ लाल, तो दुबई से बेटी मायके लेकर आ गई सूटकेस भर 10 kg Tomato, मां की पूरी हुई 'ख्वाहिश'

देश के कई जगहों पर टमाटर की कीमत 300 रुपए किलो तक चली गई है। यूपी, दिल्ली में टमाटर 200 रुपए किलो तक मिल रहा है। किचन से टमाटर गायब हो गया है। एक बेटी टमाटर का यह हाल देखते हुए दुबई से मां के लिए इसे लेकर आ गई।

Nitu Kumari | Published : Jul 22, 2023 8:25 AM IST

फूड डेस्क. टमाटर के बिना सब्जी, चटनी का स्वाद अधूरा सा लगता है। लेकिन पिछले कुछ वक्त से किचन में इसकी उपस्थिति ना के बराबर हो गई है। इसके पीछे वजह इसकी बढ़ती कीमत है। देश के कई हिस्सों में टमाटर 200-300 रुपए किलो मिल रहे हैं। वहीं कई जगह पर 120 से 180 रुपए किलो बिक्री हो रही है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी रील्स और मीम्स भी बन रहे हैं। इस बीच इसे लेकर नई कहानी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक बेटी अपनी मां के लिए दुबई से सूटकेस भरकर टमाटर लेकर आ गई। जिसके बाद किचन की रौनक लौट आई।

10 किलो टमाटर दुबई से आया भारत

इस कहानी को 'रेव्स' नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है। यूजर ने लिखा,'मेरी बहन अपने बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाने दुबई से भारत आ रही थी। उसने मां से पूछा कि क्या दुबई से कुछ लाना है। इस पर मां ने कहा कि 10 किलो टमाटर ले आओ। और बहन भी मां की ख्वाहिश को पूरा करते हुए सूटकेस भरकर 10 किलो टमाटर लेकर आ गई। '

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कहानी

यूजर ने आगे लिखा कि मेरी फैमिली बहुत ज्यादा टमाटरों का उपयोग करता है। महंगे होने के कारण यह कम हो गया था। इसलिए अब दुबई से आए इन टमाटरों से अचार, चटनी जैसी कुछ बनाऊंगी। 'रेव्स' की कहानी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं अब तक 55,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

टमाटर के दाम बढ़े तो किसान को हुआ फायदा

लोग इस कहानी पर मजे भी ले रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा,'कहीं आपकी बहन महंगी वस्तुएं लाने के चलते एयरपोर्ट पर पकड़ी नहीं जाएं।'वहीं बेटी की मां के प्रति प्यार की लोग सराहना भी कर रहे हैं। बता दें कि टमाटर की बढ़ी कीमत की वजह से कई किसान अमीर भी बन गए हैं। जिसमें एक नाम पुणे जिले की जुन्नार तहसील के पचघर गांव के किसान ईश्वर गायकर की है। जो इस बार टमाटर बेचकर 3 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

और पढ़ें:

Recipe: पतिदेव हैं नॉनवेज खाने के शौकीन? आज शाम डिनर में बनाएं Bengali Mutton Curry

कोकी से लेकर सेयाल फुल्का तक 8 बेस्ट सिंधी डिश जरूर करें ट्राई

Share this article
click me!