Awadhi Biryani Recipe : इस ईद के साथ आप सबसे स्वादिष्ट बिरयानी में से एक अवधी बिरयानी को ट्राई कर सकती हैं। अवधी बिरयानी जो भी खाता है वो इसका स्वाद कभी भूल नहीं पाता है।
फूड डेस्क : ईद आए और बिरयानी ना खाएं ऐसा भला हो सकता है क्या? इस त्योहार के साथ आप सबसे स्वादिष्ट बिरयानी में से एक अवधी बिरयानी को ट्राई कर सकती हैं। जैसे ही आप इसे किचन में बनाना शुरू करेंगी यकीन मानिए खुशबू से बच्चे तो बच्चे, बड़े-बड़ों के मुंह में पानी आ जाएगा। अवधी बिरयानी जो भी खाता है वो इसका स्वाद कभी भूल नहीं पाता है। इसमें सुगंधित मसालों और उपयोग किए गए मांस व वेजिटेबल के बीच एक स्पेशल बैलेंस रहता है। इसमें मसालों की गर्मी के साथ-साथ थोड़ी मिठास भी होती है।
बिरयानी की सामग्री
बिरयानी बेस के लिए झोल
बिरयानी बनाने की विधि
बिरयानी बेस के लिए
और पढ़ें - अंडा Vs पनीर, प्रोटीन का बेहतर का सोर्स कौन?
महाराष्ट्र में मिला कंडोम वाला समोसा, आलू की जगह ठूस-ठूस कर भरे थे पत्थर, तंबाकू और गुटखा