Instant Shahi Tukda with bread: घर पर शाही टुकड़ा बनाना अब आसान! सिर्फ ₹10 में ब्रेड से बनाएं स्वादिष्ट मिठाई। ईद के लिए झटपट रेसिपी!
Shahi Tukda With Bread Recipe: शाही टुकड़ा एक रॉयल डिश है, जो नवाबों के दौर से चली आ रही है। इसे बनाना काफी टफ टास्क होता है और मार्केट में भी यह मिठाई बहुत महंगी मिलती है। ऐसे में अगर आप घर पर ही सस्ता और स्वादिष्ट शाही टुकड़ा बनना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं इंस्टेंट शाही टुकड़ा की रेसिपी जिसे आप घर पर आसानी से ₹10 की ब्रेड से बना कर तैयार कर सकते हैं और जब ईद या इफ्तारी पर आपके घर मेहमान आए तो उन्हें झटपट बनाकर खिला सकते हैं। नोट कर लीजिए इंस्टेंट शाही टुकड़ा की रेसिपी...