हरियाली तीज: शिव-पार्वती को अर्पित करें 5 भोग, मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद

हरियाली तीज पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। इस दिन विशेष भोग लगाने से दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

फूड डेस्क: हरियाली तीज का पावन त्योहार इस बार 7 अगस्त 2024, बुधवार के दिन मनाया जा रहा है। हरियाली तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत करती हैं और इस दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना करने के साथ ही उन्हें तरह-तरह के भोग भी अर्पित करती हैं। ऐसे में हरियाली तीज पर आप मां पार्वती और भोलेनाथ को भोग स्वरूप क्या अर्पित कर सकते हैं,चलिए हम आपको बताते हैं।

हरियाली तीज पर लगाए घेवर का भोग

Latest Videos

जी हां, हरियाली तीज पर घेवर बनाने का विशेष महत्व होता है। आप घर पर घेवर बना सकते हैं या किसी मिठाई की दुकान से घेवर लाकर भी भगवान शिव और मां गौरी को अर्पित कर सकते हैं। कहते हैं कि घेवर का भोग लगाने से पति-पत्नी के प्रेम में मधुरता आती है और उन्हें संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है।

मालपुआ बनाएं

घर पर आटा और गुड़ से आप स्वादिष्ट मालपुआ बना सकते हैं और इसे भगवान भोलेनाथ और मां गौरी को अर्पित कर सकते हैं। कहते हैं कि हरियाली तीज पर मालपुए का भोग लगाने से घर में सुख शांति बनी रहती है और पति की तरक्की के लिए रास्ते खुलते हैं।

सूजी का हलवा

भगवान भोलेनाथ को सफेद रंग अति प्रिय होता है और उन्हें अगर सफेद चीजों का भोग लगाया जाए, तो इससे वह बहुत खुश होते हैं। ऐसे में आप घी और सूजी से हलवा बनाकर उन्हें भोग लगा सकते हैं और इसमें पानी की जगह दूध का इस्तेमाल करें। कहते हैं इससे दरिद्रता दूर होती है और घर में खुशियों का आगमन होता है।

खीर

हरियाली तीज के मौके पर मखाने या चावल की खीर भोग स्वरूप अर्पित करना भी बहुत शुभ माना जाता है। मखाने की खीर को प्रसाद में चढ़ाने के बाद व्रत करने वाली महिलाएं इसका सेवन भी कर सकती हैं। ऐसा करने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है और धन का आगमन होता है।

पंचमेवा का लगाएं भोग

हरियाली तीज के मौके पर पंचमेवा का भोग लगाएं, जिसमें आप काजू, बादाम, किशमिश, छुहारे और खोपरा को शामिल कर सकते हैं। ये भोग लगाने से मां गौरी और भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और साधकों को बल, बुद्धि, धन, सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

और पढ़ें- पहली बार रख रही Hariyali Teej 2024 का व्रत तो ध्यान रखें ये 8 बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat