
How To Remove Black Insects From Fruits And Vegetables: फल और सब्जियां हमेशा फ्रेश और ताजा खाना चाहिए, लेकिन बरसात के मौसम में फ्रेश सब्जी और फल लाने के बावजूद घर में लाते ही इनके ऊपर काले छोटे मच्छर मंडराने लगते हैं, जिससे घर में गंदगी तो होती ही है, साथ ही फल और सब्जियां भी दूषित हो जाती हैं, जिन्हें खाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में अक्सर महिलाओं का सवाल होता है कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम फल और सब्जियों के ऊपर घूमते हुए इन काले छोटे कीड़ों से बच सके, तो आइए जानते हैं चार ऐसे इफेक्टिव तरीके, जिनसे आप इन कीड़ों को दूर भगा सकते हैं।
अगर आप फल और सब्जियों को लंबे समय तक ताजा रखना चाहते हैं और चाहते हैं कि उनके ऊपर काले मच्छर ना घूमें, तो एक बड़े बर्तन में पानी लेकर उसमें 1-2 चम्मच नमक डालें। 10 से 15 मिनट तक सब्जियों और फलों को भिगोकर रखें। एक बार फिर इसे साफ पानी से धो लें। अच्छी तरह से सूखाकर अलग-अलग टोकरियों में रखें। इससे काले कीड़े फल-सब्जी के ऊपर मंडराते नहीं है और ये लंबे समय तक ताजा रहते हैं।
और पढे़ं- Fruits खाने का सही तरीका क्या है?
केले, सेब जैसे फल या आलू-प्याज के ऊपर आप एक नेट की जाली या ढक्कन लगा दें। ऐसा करने से काले कीड़े इसके ऊपर घूमते नहीं है और फल और सब्जियों को दूषित नहीं करते हैं।
अगर सब्जी फल दो चार दिन पुराने हो गए हैं, तो इन्हें ताजा बनाने के लिए और काले कीड़ों को हटाने के लिए आप गुनगुने पानी में छोटा चम्मच हल्दी डालें। एक स्प्रे बोतल में भरकर इसे फल और सब्जियों के ऊपर स्प्रे करें। हल्दी की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज कीड़ों को हटाने में मदद करती है।
ये भी पढे़ं- ये 5 फ्रूट खाएंगे तो हमेशा रहेंगे यंग
ताजे फल और सब्जियों के बीच में आप एक आधा नींबू काट कर रख दें। नींबू की खट्टी स्मेल कीड़ों को दूर भागती है और फल और सब्जियों को ताजा बनाने का भी काम करती हैं।