₹10 के ईनो से मिनटों में निकालें मलाई से घी, ये है वायरल तरीका

घर पर आसानी से घी बनाने के लिए, ताज़ा मलाई में चुटकी भर ईनो मिलाएं और मक्खन निकाल लें। फिर, मक्खन को कढ़ाई में पकाकर घी तैयार करें।

Deepali Virk | Published : Sep 13, 2024 8:29 AM IST

फूड डेस्क: अक्सर महिलाएं घर में घी निकालने का काम करती हैं। इसके लिए वह दूध में से मलाई इकट्ठी करके रखती है और जब 8-15 दिन की मलाई सेव हो जाती है, फिर इसे फेंट कर इसका मक्खन निकाला जाता है और फिर मक्खन से घी बनाने की प्रक्रिया की जाती है। लेकिन यह बड़ा ही टाइम टेकिंग होता है, जिसे करने के लिए बहुत समय बर्बाद होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप ₹10 के ईनो के पैकेट से मलाई से आसानी से घी निकाल सकते हैं, वह भी कुछ ही समय में। तो चलिए दिखाते हैं आपको यह वायरल हैक-

 

Latest Videos

 

ताजी मलाई में ईनो डालकर बनाएं घी

इंस्टाग्राम पर khana_hi_khana777 नाम से बने पेज पर इंस्टेंट घी बनाने का तरीका शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे आप ताजी मलाई में चुटकी भर ईनो डालकर इससे आसानी से घी बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक बड़े कटोरे में ताजी मलाई लेनी है, इसमें चुटकी भर ईनो (फ्रूट सॉल्ट) मिलना है। इसे लगातार चलाते हुए इसका मक्खन निकाल लें। आप देखेंगे कि इससे आसानी से मक्खन और छाछ अलग हो जाएगी। अब मक्खन में से छाछ को अलग कर दें और ठंडा पानी डालकर इसे एक दो बार साफ कर लें।

इस तरह बनाएं घी

ईनो का पैकेट डालकर मलाई से मक्खन आसानी से बनाया जा सकता है। जब मक्खन तैयार हो जाए, तो इसे एक भारी तले वाली कढ़ाई में डालें और लगातार चलाते हुए इसे पका लें। अच्छे रंग और सुगंध के लिए आप इसमें चुटकी भर हल्दी डाल सकते हैं और इसे तब तक पकाएं जब तक कि आपको ऊपर घी तैरता हुआ ना दिख जाए और नीचे मावा इकट्ठा ना हो जाए, फिर इसे एक छलनी की मदद से छान लें और घी को सेपरेट कर लें। इस घी को आप महीनेभर तक स्टोर करके रख सकते हैं और इसका इस्तेमाल रोटी, खाने, दाल-चावल या पूजा में भी किया जा सकता है।

और पढ़ें-दही फटने से रोकने के 3 आसान नुस्खे, एकदम रिच बनेगी ग्रेवी

Share this article
click me!

Latest Videos

कैशलेस समाज की डराने वाली हकीकत, Shocking वीडियो #shorts
बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
2029 में कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री? योगी-राहुल में किसका राजयोग है प्रबल
परिवार में कितने लोग बनवा सकते हैं Ayushman Card? आ गया नया रूल
इस्तीफे के लिए तैयार ममता बनर्जी, डॉक्टरों से बातचीत में क्या पेंच फंसा? । Kolkata Doctor Case