
How To Make Oats Idli At Home: इडली बनाने के लिए दाल चावल को घंटों तक भिगोना पड़ता है, इसके बाद इसे पीसना पड़ता और फिर ओवरनाइट फर्मेंटेशन के लिए छोड़ा जाता है। फिर कहीं जाकर सॉफ्ट और फ्लफी इडली बना पाती है। ये एक टाइम टेकिंग प्रोसेस है। ऐसे में अक्सर लोग इंस्टेंट इडली की तलाश में रहते हैं, जो हल्की और हेल्दी दोनों हो। अगर आप बिना दाल चावल की हल्की इडली बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप ओट्स से इडली का बैटर तैयार कर सकते हैं। ये ओट्स इडली बैटर इंस्टेंट तैयार हो जाता और बिना फर्मेंटेशन के आप इससे सॉफ्ट और स्पंजी इडली बना सकते हैं।
ओट्स से इडली बैटर बनाने के लिए आपको एक कप ओट्स, आधा कप सूजी, एक कप दही, आधा कप पानी और एक छोटा चम्मच ईनो या फ्रूट साल्ट की जरूरत है।
सबसे पहले आप ओट्स को तवे पर ड्राई रोस्ट कर लें। जब ये ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी में बारीक पीस लें। अब एक बाउल में पिसे हुए ओट्स, सूजी, दही, नमक डालें। थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक इडली बैटर जैसा गाढ़ा घोल बनाएं। इसे 10 से 15 मिनट के लिए ढककर रख दें। अब इडली बनाने के लिए बैटर में ईनो डालकर हल्के हाथों से मिलाएं और तुरंत इसे इडली मोल्ड में डालकर 10 से 15 मिनट के लिए स्टीम करें। आप देखेंगे कि बिना फर्मेंटेशन के भी आपकी इडली बहुत सॉफ्ट, स्पंजी और हल्के खट्टे फ्लेवर की बनेगी। बस ध्यान रखें कि बैटर बहुत ज्यादा पतला न हो और ईनो डालने के बाद बिल्कुल भी देरी न करें, तुरंत इसकी इडली बना लें। इस ओट्स इडली को आप चटनी सांभर के साथ सर्व कर सकते हैं।
और पढ़ें- इडली-दोसा के लिए ट्राई करें ये यूनिक सांभर रेसिपी, मुंह से नहीं जाएगा स्वाद
Banana Idli Recipe: एक मीठा और पौष्टिक नाश्ता