फूड डेस्क: क्या आपके बच्चे भी लौकी कद्दू का नाम सुनते से ही मुंह बना लेते हैं और जब आप घर में ऐसी डिश बनाते हैं, तो वह बाहर से पिज़्ज़ा पास्ता खाने की डिमांड करते हैं? तो अगर आप अपने बच्चों को कुछ हेल्दी खिलाना चाहते हैं और उनकी मन की बात भी रखना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप कद्दू से बाजार से बेहतर पास्ता बना सकते हैं और इसके लिए आपको मैदा और अनहेल्दी चीजों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए नोट कर लीजिए पंपकिन पास्ता की रेसिपी इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
250 ग्राम पास्ता (पेने, फेटुकाइन या स्पेगेटी)
1 कप कद्दू प्यूरी
2 बड़े चम्मच जैतून का तेल या मक्खन
4-5 लहसुन की कलियां (बारीक कटी हुई)
1 छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ)
½ कप दूध या फ्रेश क्रीम
½ कप कसा हुआ परमेसन चीज़
½ छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
½ छोटा चम्मच काली मिर्च
½ छोटा चम्मच जायफल पाउडर
नमक स्वाद अनुसार
सजावट के लिए मिक्स्ड हर्ब्स
ये भी पढ़ें- लौकी देखते ही नाक नहीं सिकुड़ेंगे बच्चे, छिलके से बनाएं मजेदार पकोड़ा+चटनी
वेट लॉस के लिए ओट्स नहीं, खाएं ओट्स के मजेदार पराठें
ऐसे बनाएं पंपकिन पास्ता
और पढ़ें- रुई का टुकड़ा करेगा कमाल, काला तेल भी हो जाएगा दोबारा साफ