बोतल में खाने का तेल भरते समय ढुल जाता है यहां-वहां, तो अपनाएं ये आसान हैक

किचन में तेल डालते समय अक्सर गिर जाता है और चिपचिपाहट हो जाती है। एक आसान ट्रिक से आप बिना गिराए तेल की बोतल भर सकते हैं। जानिए कैसे एक चम्मच आपकी मदद कर सकता है।

Deepali Virk | Published : Oct 26, 2024 9:25 AM IST

फूड डेस्क: किचन में काम करते समय खाने के तेल का इस्तेमाल खूब किया जाता है। सब्जी बनाने से लेकर पराठे, पूरी तलने तक में तेल जरूर डाला जाता है। इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए पैकेट को खोलकर ऑयल कंटेनर में डालते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ऑयल कंटेनर का टॉप का हिस्सा पतला सा होता है, जिसमें तेल डालते समय तेल इधर-उधर फैल जाता है और पूरा किचन स्लैब चिकना हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं एक ऐसा आसान तरीका जिससे आप आसानी से पतली सी तेल की बोतल में भी तेल भर सकते हैं और यहां-वहां गिरने से भी बचा सकते हैं।

इस तरह बोतल में डालें तेल

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर motiv.ationallionn नाम से बने पेज पर इजी किचन हैक शेयर की गई है। इस वीडियो में बताया गया कि कैसे आप तेल की बोतल में आसानी से तेल डाल सकते हैं, बिना इसको इधर-उधर गिराए हुए। अक्सर ऐसा होता है कि जब हम पैकेट से या किसी कंटेनर से तेल के डिब्बे में तेल डालते हैं, तो यहां-वहां फैल जाता है और आजू-बाजू की पूरी जगह चिकनी हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप एक चम्मच को तेल की बोतल में डाल दें, चम्मच का लंबा हिस्सा बोतल के अंदर होना चाहिए और गोल हिस्सा ऊपर होना चाहिए। अब आप इसकी मदद से तेल को जैसे ही बोतल में डालेंगे तेल बिना गिरे हुए आसानी से बोतल के अंदर चला जाएगा और एक भी बूंद यहां वहां नहीं गिरेगा। सोशल मीडिया पर यह हैक तेजी से वायरल हो रही है और 2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। तो अगर आप भी किचन की इस झंझट से बचना चाहते हैं, तो अगली बार तेल को कंटेनर में डालने के लिए इस ट्रिक को अपना सकते हैं।

 

 

तेल रिफिल करने के अन्य तरीका

तेल के पैकेट या बड़े कंटेनर से छोटे कंटेनर में तेल ट्रांसफर करने के लिए आप पुरानी बोतल को आधा काट लें और इसे तेल के कंटेनर के ऊपर रखें, फिर इसमें धीरे-धीरे तेल डालें। इससे भी तेल यहां वहां नहीं फैलता है। इसके अलावा आप एक कुप्पी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिसमें छोटा सा पाइप दिया रहता है जिसकी मदद से तेल आसानी से बोतल के अंदर जा सकता है और यहां वहां गिरता भी नहीं है।

और पढ़ें- किचन की मच-मच खत्म, माइक्रोवेव में सिर्फ 2 मिनट में तैयार करें ये पांच रेसिपी

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं बनाऊं क्या...' जब सड़क किनारे खुद ही चाय बनाने लगे CM मोहन यादव #Shorts
राकेश टिकैत ने दी सलमान खान को सलाह, कहा- फौरन कर लें ये काम । Salman Khan । Rakesh Tikait
बीमार हैं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई, जानें कौन लेगा उनकी जगह । Khamenei
योगी के मंत्री ने 800 बच्चों को मॉल में करवाई दिवाली की शॉपिंग #Shorts
'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने दिया बड़ा बयान