कड़ाके की ठंड में भी जमाएं आइसक्रीम जैसा दही! जानिए मास्टरशेफ का सीक्रेट नुस्खा

सर्दियों में दही जमाना मुश्किल? मास्टरशेफ पंकज भदौरिया का आसान तरीका अपनाएँ और जमाएँ घर पर गाढ़ा दही। स्टील के बर्तन, गुनगुना दूध और एक चम्मच दही का कमाल देखें!

फूड डेस्क: दही में प्रोबायोटिक भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, इसलिए सर्दी हो या गर्मी दही का सेवन करने की सलाह दी जाती है। गर्मी के मौसम में तो दही आसानी से जम जाता है, लेकिन सर्दियों के मौसम में दही जमाने में बहुत मशक्कत करनी पड़ती है, क्योंकि इसे जमाने के लिए प्रॉपर गर्माहट नहीं मिल पाती है। ऐसे में क्या कोई तरीका है जिससे आप सर्दी में भी एकदम गाढ़ा आइसक्रीम की तरह दही जमा सकें? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मास्टरशेफ पंकज भदौरिया का एक ऐसा नुस्खा जिससे आप कपकपाती ठंड में भी एकदम गाढ़ा दही जमा सकते हैं।

दही जमाने के लिए अपनाएं मास्टरशेफ का यह नुस्खा

इंस्टाग्राम पर मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने हाल में एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि ठंड में भी कैसे आप एकदम गाढ़ा मार्केट जैसा दही जमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ध्यान रखिए कि दही जमाने के लिए स्टील या सेरेमिक के बर्तन का ही इस्तेमाल करें। इसमें दही अच्छा जमता है। स्टील या सेरेमिक के बर्तन में गुनगुना दूध डालें, फिर इसमें एक चम्मच गाढ़ा दही डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर दें। अब दही को जमाने के लिए इसे ऐसे ही बाहर नहीं रखें, बल्कि एक आटे के डिब्बे में इस बर्तन को डाल दें और रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सुबह जब आप इसे खोल कर देखेंगे तो आपका दही एकदम गाढ़ा आइसक्रीम की तरह जमा हुआ मिलेगा।

Latest Videos

 

 

सर्दी में दही जमाने के अन्य नुस्खे

सर्दी में दही जमाने के लिए आप कई और हैक्स भी फॉलो कर सकते हैं। सबसे पहले ध्यान रखें कि दूध को उबालकर गुनगुना करें। इसके बाद दही जमाने के लिए बर्तन को किसी गर्म जगह पर रखें। आप चाहे तो इसे ओवन या माइक्रोवेव में भी रख सकते हैं। अगर बहुत ज्यादा ठंड है, तो एक पतीले में गर्म पानी करें और उसमें दही का बर्तन रखें। सर्दियों के समय में दही को जमने में 8 से 10 घंटे या रात भर का समय लग सकता है। ध्यान रखें कि दही जमाने के लिए फुल क्रीम मलाईदार दूध का इस्तेमाल करें। इससे दही गाढ़ा जमता है। दही जमाने के लिए जामन (दही) की मात्रा थोड़ी ज्यादा रखें और सर्दियों में ताजा दही का ही सेवन करें। ज्यादा खट्टा दही खाने से गले में खराश हो सकती है या सर्दी हो सकती है।

और पढे़ं- फ्रिज में रख दें ये 5 चीजें, दूर होगा बदबू का नाम-ओ-निशान

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला