लोहड़ी सिर्फ आग के चारों ओर घूमने और रेवड़ी-मूंगफली बांटने का त्योहार नहीं, बल्कि अब यह Instagram Reel Festival भी बन चुका है। 2026 में लोग कुछ अलग, ट्रेंडी और दिखने में खूबसूरत फूड आइटम्स ट्राई कर रहे हैं, जो स्वाद के साथ-साथ कैमरे पर भी वायरल हो जाएं। अगर आप भी इस लोहड़ी पर रेगुलर सरसों-साग या तिल गुड़ से हटकर कुछ नया बनाना चाहते हैं, तो ये इंस्टा-वायरल स्पेशल फूड आइडियाज जरूर ट्राई करें।