
Gravy Thickening Tips In Hindi: जिन घरों में प्याज लहसुन नहीं बनता है, उन्हें अक्सर यही समस्या रहती है कि ग्रेवी वाली सब्जियां बहुत ही पतली बनती है। जिसके कारण उसमें वो स्वाद और टेक्सचर नहीं आता है, जो बाजार की सब्जी में आता है। ऐसे में अगर आप सात्विक खाना बना रहे हैं, जिसमें प्याज लहसुन नहीं डालना है और इस ग्रेवी को आपको गाढ़ा करना है, तो हम आपको बताते हैं 6 ऐसे आसान तरीके जिससे बिना प्याज के ग्रेवी को थिक किया जा सकता है...
शाही पनीर, मलाई कोफ्ता, काजू करी या पनीर की किसी सब्जी में आप काजू बादाम का पेस्ट डाल सकते हैं। इसके लिए काजू और बादाम को 15-20 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोकर रखें, फिर इसे बारीक पीस लें। ग्रेवी में डालते से ही ग्रेवी गाढ़ी तो होगी साथ ही क्रीमी टेक्सचर आता है और स्वाद भी बहुत रिच लगता है।
और पढ़ें- Dinner Veg Ideas: वेज डिनर 5 आइडिया, जो इंडियन फैमिली के लिए परफेक्ट
अगर आप बिना प्याज लहसुन की सब्जी में टमाटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसकी प्यूरी बनाकर इसे अच्छी तरह से भूनें। जब तक की तेल अलग ना दिखें, इससे ग्रेवी अपने आप ही गाढ़ी हो जाती है। याद रखें कच्चा टमाटर ग्रेवी को पतला करता है, इसलिए हमेशा टमाटर को पीस कर अच्छी तरह से भून कर ही इस्तेमाल करें।
ग्रेवी को तुरंत गाढ़ा करने के लिए और स्वाद बैलेंस करने के लिए आप एक से दो उबले आलू को मैश करके ग्रेवी में मिलाएं, इससे स्वाद भी एन्हांस होता है और ग्रेवी गाढ़ी भी हो जाती है।
ये भी पढ़ें- बच्चों को मिलेगा भर-भरकर प्रोटीन, लंच बॉक्स के लिए बना कर दें ये 5 हेल्दी चीला
कोई ग्रेवी वाली सब्जी बिना प्याज लहसुन के पतली हो गई है, तो आप एक चम्मच बेसन को हल्का सा सुनहरा होने तक भून लें, फिर इसे ग्रेवी में डालें। लगातार चलते रहे, बेसन पानी सोख लेता और ग्रेवी को गाढ़ा बनाता है। बस ध्यान रखें कि बेसन अच्छी तरह से पका होना चाहिए नहीं तो कच्ची स्मेल आएगी।
खसखस का इस्तेमाल भी ग्रेवी को गाढ़ा करने के लिए किया जा सकता है। खसखस को 10 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें, फिर इसे पीसकर ग्रेवी में मिलाएं। इससे आपकी ग्रेवी तुरंत गाढ़ी हो जाएगी और ग्रेवी में एक रिच फ्लेवर भी आएगा।
थोड़ी सी फ्रेश क्रीम या मलाई डालने से ग्रेवी बहुत ही थिक और स्मूद हो जाती है। खासकर बिना प्याज लहसुन की सब्जी में फ्रेश क्रीम की ग्रेवी बहुत ही क्लासी लगती है। आप मटर पनीर मसाला या किसी क्रीमी सब्जी में फ्रेश क्रीम मिला सकते हैं। बस ध्यान रखें कि इसे डालने के बाद 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर सब्जी को और पकाएं, ये जितनी देर सिमर करेगी, उतनी गाढ़ी होती जाएगी।