
Electric Kettle Recipes: अधिकतर घरों में आजकल इलेक्ट्रिक कैटल का इस्तेमाल किया जाता है। खासकर जिन घरों में बच्चे होते हैं वहां पर पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक कैटल जरूर होता है। लेकिन ये कैटल सिर्फ पानी उबालने के काम ही नहीं आता, बल्कि इससे आप कई झटपट और आसान रेसिपी भी बना सकते हैं। खासतौर पर स्टूडेंट, हॉस्टल, ऑफिस या ट्रैवल में तो ये बेहद ही काम की चीज है। तो आइए जानते हैं इलेक्ट्रिक कैटल में पानी उबालने के अलावा आप और क्या-क्या बना सकते हैं।
इलेक्ट्रिक कैटल में आप आसानी से चाय या कॉफी बना सकते हैं। इसके लिए कैटल में दूध गर्म करें, फिर इसमें चीनी, चाय, ब्लैक टी, ग्रीन टी, कॉफी या हर्बल टी आप कुछ भी बना सकते हैं। बिना दूध के पानी में भी अपनी हर्बल चाय बना सकते हैं।
और पढ़ें- घर के कबाड़ में सालों से पड़ी थी चाय की पुरानी केतली, 11 मिनट में बदल कर रख दी मजदूर की किस्मत
अगर आप हॉस्टल में रहते हैं, स्टूडेंट है या ऑफिस जाते है और झटपट कुछ बनाना है, तो आप इलेक्ट्रिक कैटल में चुटकियों में मैगी बना सकते हैं। कैटल में पानी उबालें, इसमें नूडल्स और मसाला डालें और 4 से 5 मिनट में आपकी मैगी बनाकर तैयार हो जाएगी।
इलेक्ट्रिक कैटल में आप स्वीट कॉर्न भी बना सकते हैं। पानी उबालें, इसमें नमक डालें, फिर आप फ्रोजन या कच्चा कॉर्न इसमें अच्छी तरह से उबालें। स्ट्रेन करें, नमक, मसाले और बटर डालकर इसे सर्व करें।
ये भी पढ़ें- Chocolate Cake Day 2026: ट्रफल से लावा तक, बनाएं ये 7 यम्मी चॉकलेट केक
आलू उबालने के लिए अब आपको कुकर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इलेक्ट्रिक कैटल में भी आलू बॉयल सकते हैं। इसमें पानी डालकर छोटे आलू के टुकड़ों को काटकर डालें और इसे 5 से 7 मिनट तक के लिए उबलने दें। आप देखेंगे कि आपका आलू झटपट और बहुत अच्छी तरह से उबल जाएंगे।
अंडे उबाले
इलेक्ट्रिक कैटल में आप आसानी से अंडे भी उबाल सकते हैं। आलू की तरह ही पहले पानी उबालें, फिर इसमें अंडे डालें। थोड़ा सा नमक डालें, इससे अंडे फूटते नहीं है। 8 से 10 मिनट में आपके हार्ड बॉयल्ड एग्स तैयार हो जाएंगे।