हफ्ते भर की मलाई से निकलेगा पाव भर से ज्यादा घी, बस अपनाएं ये आसान तरीके

Published : Feb 27, 2024, 12:41 PM ISTUpdated : Feb 27, 2024, 12:44 PM IST

Best tips to make ghee from cream: क्या आप भी घर पर मलाई इकट्ठा करके घी निकलते हैं, तो हम आपको बताते हैं 6 ऐसे तरीके जिससे आप 7 दिन की मलाई से पाव भर से ज्यादा घी निकाल सकते हैं...

PREV
16

फुल क्रीम मिल्क का करें इस्तेमाल

अगर आप घर पर घी निकालना चाहते हैं और इसके लिए मलाई इकट्ठा कर रहे हैं, तो टोंड मिल्क की जगह फुल क्रीम मिल्क का पैकेट लें।

26

इस तरह दूध को उबालें

अगर आप चाहते हैं कि आपके दूध में से ज्यादा से ज्यादा मलाई निकले, तो दूध को धीमी आंच पर 15 से 20 मिनट के लिए उबालें। एक उबाल आ जाने के बाद इसे स्लो कर दें और दोबारा उबाल आने दें।

36

एक बार के दूध से दो बार निकाले मलाई

एक बार दूध उबालने के बाद जब इसे ठंडा करके आप मलाई निकाल लेते हैं, तो उसे दोबारा गर्म करके फिर ठंडा करें। इससे आपको एक बार के दूध से दो बार मलाई मिल जाएगी।

46

फ्रिज में स्टोर करें मलाई

मलाई को आप हमेशा निकालने के बाद फ्रिज में स्टोर करें और 7 से 10 दिन के अंदर एक बार का घी निकालें, इससे घी फ्रेश रहता है।

56

मक्खन बनाकर निकालें घी

अगर आप मलाई से सीधे घी निकाल लेते हैं, तो इससे कम घी निकलेगा। जबकि आपको मलाई से पहले मक्खन निकाल कर और फिर अगर आप घी निकलेंगे तो इसे घी की क्वांटिटी ज्यादा होगी।

66

कुकर में निकाले घी

अगर आप जल्दी मलाई से घी निकालना चाहते हैं, तो मलाई को सीधे प्रेशर कुकर में डालें। इसमें 2 से 3 सीट आने दें। आप देखेंगे की मलाई से अपने आप ही घी निकल आएगा। 

और पढे़ं- अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी में इंदौर से बुलाए जाएंगे 65 शेफ, मेन्यू में होगी 275 से ज्यादा डिशेज

Recommended Stories