बच्चे करें पिज़्ज़ा हट जाने की डिमांड, तो इस बार उन्हें घर पर ही बना कर खिलाए यह रोटी पिज़्ज़ा, लेफ्टओवर चपाती भी हो जाएगी यूज

Roti pizza recipe in Hindi: क्या आपके बच्चे भी डोमिनोज या पिज़्ज़ा हट जाने की खूब डिमांड करते हैं, तो इस बार उन्हें बाहर का अनहेल्दी पिज़्ज़ा खिलाने की जगह घर पर ही रोटी पिज़्ज़ा बनाकर खिला सकते हैं।

फूड डेस्क: अक्सर घर में ज्यादा रोटियां बन जाती है, जिसे अगले दिन कोई भी खाना पसंद नहीं करता है। खासकर बच्चे तो रोज कोई ना कोई नई चीज खाने की डिमांड करते हैं, कभी पिज़्ज़ा तो कभी बर्गर खाना उन्हें पसंद होता है। इसके लिए पेरेंट्स भी उन्हें डोमिनोस, पिज़्ज़ा हट या मैकडॉनल्ड लेकर इधर-उधर भागते रहते हैं, लेकिन इस बार अगर आपके बच्चे पिज़्ज़ा हट या डोमिनोज जाकर पिज़्ज़ा खाने की डिमांड करें, तो आप उनके लिए घर पर ही बची हुई रोटियां से मजेदार थिन क्रस्ट रोटी पिज़्ज़ा बना सकते हैं। तो नोट कर लीजिए रोटी पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-

बची हुई चपाती (2-4)

Latest Videos

पिज़्ज़ा सॉस या टमाटर की चटनी या केचप

1 कटोरी कसा हुआ मोज़ारेला चीज

टॉपिंग के लिए कटी हुई शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, ऑलिव, मशरूम

नमक और काली मिर्च स्वादानुसार

पिज़्ज़ा सीजनिंग

विधि

रोटी पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर 5 मिनट के लिए गर्म कर लें और अगर आप कढ़ाई में पिज़्ज़ा बनाना चाहते हैं, तो नीचे तले में नमक या फिर रेत बिछाकर इसे गर्म करें और उसके ऊपर एक छलनी रखें।

अब बची हुई चपातियों को बेकिंग शीट या छलनी पर रखें। यदि चपाती ताजी नहीं हैं, तो आप उन्हें ओवन में पकाने से पहले पानी से हल्के से ब्रश कर सकते हैं।

अब हर चपाती पर पिज़्ज़ा सॉस, टमाटर सॉस या केचप की एक पतली परत फैलाएं। इसके ऊपर अपनी पसंद की टॉपिंग डालें। पिज़्ज़ा पर चुटकी भर नमक और काली मिर्च डालें।

टॉपिंग के ऊपर ढेर सारा मोज़ारेला चीज और मिक्स हर्ब्स डालें। ये रोजी पिज़्ज़ा को क्लासिक पिज़्ज़ा का स्वाद देता है।

बेकिंग शीट को पहले से गरम ओवन या कढ़ाई में तैयार चपातियों के साथ रखें। इसे लगभग 10-15 मिनट तक या चीज के पिघलने, बुलबुलेदार और थोड़ा सुनहरा होने तक बेक करें।

तैयार रोटी पिज़्ज़ा को ओवन से निकालें और इसे एक मिनट के लिए ठंडा होने दें। इसे टुकड़ों में काट लें और गरमागरम परोसें।

और पढ़ें- पंजाबी शादियों की शान हैं 7 फूड, अगर ये नहीं चखे तो जाना बेकार

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025