फिश टी के बाद Viral हो रहा अंडा-सेब मिक्स टी, Video देख चाय प्रेमियों को आया चक्कर

Published : Oct 09, 2023, 12:06 PM IST
egg-tea

सार

चाय के साथ एक्सपेरिमेंट को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। लेकिन हाल में टी एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आए है जिसे देखकर चाय प्रेमियों का गुस्सा उबल रहा है।

फूड डेस्क. वैसे तो फूड एक्सपेरिमेंट का नाम है। कोई भी खाना तभी टेस्टी और हेल्दी बनता है जब उसके साथ कई तरह का प्रयोग किया जाए। लेकिन चाय बनाने का अपना एक ट्रेडिशनल तरीका है, जिसके साथ लोग खिलवाड़ करना पसंद नहीं करते हैं। चाय के साथ अदरक, इलाइची , दालचीनी,लौंग या फिर तेज पत्ता डालकर लोग बनाना पसंद करते हैं। प्लेन चाय से लेकर मसालेदार चाय यहीं लोगों को चाहिए होता है। हाल के वक्त में चाय को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी शॉप वाले करते दिखाई देते हैं। लेकिन उनका प्रयोग भी ट्रेडिशनल चाय के आसपास ही घूमता है। पर सोशल मीडिया पर बंगाली फूड ब्लॉगर का चाय के साथ अजीबो गरीब प्रयोग चल रहा है। जिसे देखकर चाय प्रेमियों का गुस्सा उबल रहा है।

 चाय के नाम पर अजीबो गरीब एक्सपेरिमेंट

कुछ दिन पहले फिश टी बनाकर बंगाली महिला ने लोगों को हिला दिया था। वहीं अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चाय के साथ सेब और अंडा डालकर टेस्टी चाय बनाने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला चाय और चीनी को एक साथ फ्राई करती है, फिर इसमें सेब के टुकड़े डाल कर तब तक मिलाती है जब तक कि चीनी पिघलने ना लगें। इसके बाद इसमें दूध मिलाया जाता है। इसके बाद उसमें एक चम्मच कन्डेंस्ड मिल्क मिलाया जाता है। इसके बाद उबलती चाय में एक अंडा फोड़कर मिला दिया जाता है। फिर उसे कप में छानने के बाद एक स्टिक में अंडा घुसाकर टी कप में डाल दिया जाता है। आप भी अजीबो गरीब वीडियो यहां देखिए-

लोगों को नहीं पसंद आया ऐसे चाय बनाना

चाय के नाम पर ऐसा मजाक देखकर टी लवर्स के अंदर गुस्सा है। वो इसे लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर फिश टी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उबलते हुए चाय में एक फिश का टुकड़ा डाल दिया जाता है। अच्छी तरह उबलने के बाद चाय को छान लिया जाता है और उबले हुए फेश को स्टीक में लाकर टी कप में डालकर सर्व किया जाता है। इस लिंक पर क्लिक करके फिश टी वाला वीडियो आप देख सकते हैं-एक्सपेरिमेंट या मजाक!मछली वाली चाय देख लोगों का घूम गया माथा, अपने रिस्क पर देखें Video

और पढ़ें:

सर्दी में खाएं ये 6 आयुर्वेदिक चीजें, लोहे सा मजबूत हो जाएगा शरीर नहीं पड़ेंगे बीमार

ना आग-ना तेल इस तरह बनाएं बिहारी नाश्ता, हेल्थ को देगा बेहतरीन फायदे

PREV

Recommended Stories

फेमस रेस्टोरेंट ने डिलीवरी एजेंटों के लिए लिफ्ट की बंद, फिर एक बात के चक्कर में मांगनी पड़ी माफी
कच्ची या पकी मेथी? जानें कौन-सी मेथी देगी पराठों में दोगुना स्वाद