नींबू के बचे छिलके को फेंके नहीं... इससे 2 मिनट में साफ करें माइक्रोवेव, हो जाएगा नया जैसा चमकदार

How to clean microwave with lemon peel: खाना बनाते समय नींबू का इस्तेमाल तो आप करते ही होंगे, लेकिन नींबू निचोड़ने के बाद क्या उसके छिलके को फेंक देते हैं? तो आज से ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि इससे आप आसानी से माइक्रोवेव साफ कर सकते हैं।

Deepali Virk | Published : Mar 20, 2024 4:04 AM IST

फूड डेस्क: आजकल माइक्रोवेव का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। खाना गर्म करने से लेकर खाना बनाने तक में इसका यूज होता है, लेकिन कई बार खाना गर्म करते-करते माइक्रोवेव की प्लेट इसकी दीवारें और छत बहुत गंदी हो जाती है और उसमें चिकनाहट जमा हो जाती है। इससे माइक्रोवेव में बदबू आने लगती है, इसमें कॉकरोच घर बना लेते हैं और यह बहुत ही अनहाइजीनिक हो जाता है। ऐसे में समय-समय पर माइक्रोवेव की सफाई करना बहुत जरूरी होता है, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि माइक्रोवेव की सफाई कैसे करें? तो आज हम आपको बताते हैं ऐसा क्विक नुस्खा जिससे आप माइक्रोवेव को केवल 5 मिनट में एकदम नया जैसा चमकदार बना सकते हैं।

नींबू के छिलके से साफ करें माइक्रोवेव

जी हां, नींबू के बचे हुए छिलके से आप माइक्रोवेव की सफाई कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें बताया कि कैसे आप नींबू के छिलकों से माइक्रोवेव को साफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक माइक्रोवेव सेफ कटोरे में दो कप पानी भर लें। इसमें एक चम्मच डिश वॉश लिक्विड, आधा कप नींबू का रस और नींबू के कुछ बचे हुए छिलके डाल दें। इसे 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें। ऐसा करने से आप देखेंगे कि माइक्रोवेव की दीवारों पर नमी आ जाएगी और जब आप इसे एक स्क्रबर से साफ करेंगे तो यह आसानी से साफ हो जाएगा और एकदम नया जैसा चमकदार हो जाएगा।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नुस्खा

सोशल मीडिया पर नींबू से माइक्रोवेव साफ करने का यह नुस्खा तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे यूजफुल भी बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि मैं हर सुबह यह नुस्खा अपना कर अपने माइक्रोवेव को साफ करती हूं। तो वहीं एक अन्य ने कमेंट किया कि क्या हम इस तरीके से ओवन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी साफ कर सकते हैं? तो आपको बता दें कि नींबू के छिलके या इसके रस का इस्तेमाल करके आप इसी तरीके से अपने ओवन और एयर फ्रायर को भी साफ कर सकते हैं।

और पढ़ें-  फटे हुए दूध को फेंके नहीं... इससे बनाएं स्पंजी रसमलाई

Share this article
click me!