घर वालों से छुपकर पीना है शराब, तो ट्राई करें यह ओल्ड मोंक कबाब, चिकन के साथ ही हो जाएगा नशा

अगर आप नॉनवेज खाना पसंद करते हैं और उसके साथ थोड़ी बहुत ड्रिंक भी ले लेते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं एक ऐसे फूड आइटम के बारे में जिसमें चिकन में ही ओल्ड मोंक मिलकर डिश तैयार कर दी जाती है।

फूड डेस्क: पूरा सोशल मीडिया वीयर्ड फूड रेसिपी से भरा रहता है, जिनमें से कुछ रेसिपी तो दिमाग का स्क्रू ही ढीला कर देती है। लेकिन कुछ रेसिपी ऐसी होती है, जिन्हें देखकर मुंह में पानी भी आ जाता है। ऐसे में अगर आप नॉनवेज खाना पसंद करते हैं, साथ ही आपको थोड़ी बहुत ड्रिंक लेने का भी शौक है, तो यह रेसिपी आपके लिए है। जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर अल्कोहल के कबाब तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे बनाने से लेकर सर्वे करने में ओल्ड मोंक रम का इस्तेमाल हो रहा है। अगर अभी तक आपने ओल्ड मोंक कबाब का यह वीडियो नहीं देखा और आप जानना चाहते हैं कि यह कहां मिलते हैं तो हम आपको बताते हैं...

कोलकाता में मिल रहे ओल्ड मोंक कबाब

Latest Videos

ट्विटर (X) पर Aakar Patel नाम से बने हैंडल पर अल्कोहल कबाब का यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स चिकन कबाब बनाता नजर आ रहा है। इसमें चिकन मरिनेशन से लेकर चिकन को पकाने तक और सर्व करने में भी वह ओल्ड मोंक शराब का इस्तेमाल कर रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से चिकन को सबसे पहले मेरिनेट करने के लिए शख्स ने थोड़ी सी ओल्ड मोंक डाली। इसके बाद एक स्टिक में इन पीस को लगाकर चिकन को तंदूर पर सेंका और इसके लिए भी शराब का इस्तेमाल किया और जब इसे सर्वे किया तब भी थोड़ी सी ओल्ड मोंक डाल दी, यानी कि यह ओल्ड मोंक कबाब खाकर आपको भी नशे हो सकते हैं।

 

 

यहां मिलता है अल्कोहल कबाब

अगर आप भी अल्कोहल कबाब का स्वाद लेना चाहते हैं और अगर कोलकाता ट्रैवल कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस दुकान का नाम ओ माय कबाब है। यह कोलकाता के कान्वेंट रोड, एंटली पर है, जहां शाम को 6:00 बजे से रात 10:30 बजे तक आप शराबी कबाब का आनंद ले सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ओल्ड मोंक कबाब वीडियो

ट्विटर पर ओल्ड मोंक के कबाब का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 95 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। कोई इसे यम्मी डिश कह रहा है तो कोई कह रहा है कि ऐसे शराब के साथ कबाब भला कौन बनाता है। यह फूड डिजास्टर है। तो अगर आप भी कुछ यूनिक खाना पसंद करते हैं, तो एक बार तो यह ओल्ड मोंक कबाब ट्राई कर ही सकते हैं।

और पढ़ें- 10 दिनों तक फ्रेश रहेंगे पीले-पीले केले बस इस तरह से इन्हें करें स्टोर

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts