पनीर लवर हैं, तो इस इंडो-चाइनीज रेसिपी को जरूर करें ट्राई
पनीर की यह रेसिपी मसालों और सब्जियों के साथ मिलाकर बनाई जाती है। इसका स्वाद चीनी और भारतीय मसालों के मेल से तैयार किया जाता है।
Chanchal Thakur | Published : Sep 12, 2024 5:26 AM IST / Updated: Sep 12 2024, 10:59 AM IST
पनीर खाना भला किसे पसंद नहीं होगा, मटर पनीर से लेकर बटर पनीर और चिली पनीर तक, इसकी कई सारी रेसिपी लोग खाना पसंद करते हैं। पनीर की इंडियन रेसिपी के अलावा लोग इसकी इंडो-चाइनीज रेसिपी को भी खाना बहुत पसंद करते हैं, ऐसे में आज हम आपके साथ कुंग पाव पनीर की एक स्वादिष्ट और चटपटी डिश रेसिपी शेयर करेंगे, पनीर की ये रेसिपी मसालों और सब्जियों के साथ मिलाकर बनाई जाती है। इसका स्वाद चीनी और भारतीय मसालों के मेल से तैयार किया जाता है। कुंग पाव पनीर की इस लाजवाब रेसिपी को ट्राई करने के लिए इस रेसिपी को ट्राई करें:
पनीर के क्यूब्स को हल्का सुनहरा होने तक तेल में तल लें और उन्हें निकालकर अलग रख दें।
पैन में थोड़ा तेल गर्म करें। इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर हल्का भूनें। इसके बाद कटी हुई हरी मिर्च, प्याज और शिमला मिर्च डालें। इन्हें हल्का सा भून लें ताकि ये कुरकुरी रहें।
अब इसमें सोया सॉस, टोमेटो सॉस, ग्रीन चिली सॉस और विनेगर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
इसमें लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर इन सबको अच्छे से मिलाएं।
अब घुले हुए कॉर्नफ्लोर को पैन में डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक कि सॉस थोड़ा गाढ़ा न हो जाए।
अब इसमें तले हुए पनीर के टुकड़े और भुने हुए काजू डालें। इन्हें अच्छे से सॉस के साथ मिक्स कर लें और 2-3 मिनट तक पकाएं।
अंत में इसे हरी धनिया पत्तियों से गार्निश करें।
कुंग पाव पनीर को गरमा गरम पराठा, नान या चावल के साथ परोसें।