Published : May 10, 2025, 08:15 AM ISTUpdated : May 10, 2025, 09:18 AM IST
National Shrimp Day 2025: हर साल 10 मई को नेशनल झींगा डे मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी सी फूड खाने के शौकीन हैं, तो ये 5 झींगा रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। ये झींगा प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स का बेस्ट सोर्स है और इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है।
कूकर या पैन में मेल डालकर प्याज, टमाटर और मसाले भूनें, झींगे डालें, फिर चावल डालकर एक साथ पकाएं। यह झटपट बनने वाला झींगा बिरयानी या पुलाव चटनी और रायता के साथ सर्व करें।
55
झींगा फ्राई (Prawn Fry)
सामग्री
झींगे, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, करी पत्ता, राई, तेल।
विधि
झींगा को 10-15 मिनट मसालों में मैरिनेट करें, फिर तेल में करी पत्ता और राई तड़का कर झींगे फ्राई करें।