बुजुर्गों के लिए आप हैवी खाने की जगह लंच में एक होल सम वेजिटेबल सूप भी बना सकते हैं। इसमें आप ब्रोकली, बादाम, मोरिंगा, टमाटर, प्याज, लहसुन जैसी चीजों को हल्का सा बटर से फ्राई करके बारीक पीस लें, फिर इसका स्मूद सूप बनाएं और बुजुर्गों को लंच से पहले या लंच में दें।