No Fry Paneer Pakoda Recipe: पकौड़ों का डीप फ्राई होना हमारे वजन घटाने में बाधा डाल सकता है। इसीलिए ट्राई करें एयर फ्राइड पनीर पकौड़े की यह रेसिपी, जो आपकी शाम के स्नैक्स का है एकदम सही समाधान।
फूड डेस्क: अचानक बारिश आ जाए तो सबसे पहले मन पकौड़ों पर ललचाता है। क्या आप भी इस मौसम में रोड साइड कुरकुरे और स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लेना चाहते हैं? तो आपका पनीर पकोड़े(Paneer Pakoda) बनाने के बारे में क्या ख्याल है? पनीर के कुरकुरे पकौड़े निश्चित की आपके मुंह में पानी से आएंगे। वैसे तो इस व्यंजन के साथ सब ठीक है, सिवाय इसके डीप फ्राई के। पकौड़ों का डीप फ्राई होना हमारे वजन घटाने के प्रयासों में बाधा डाल सकता हैं। लेकिन हमें इसका भी रास्ता मिल गया। क्योंकि हम आपके लिए एयर फ्राइड पनीर पकौड़े की यह रेसिपी लेकर आए हैं जो इस बरसात के मौसम में आपकी शाम के स्नैक्स की इच्छा का परफेक्ट समाधान है।
एयर फ्रायर में कम ऑयल में कैसे बनाएं पकौड़े?
परंपरागत रूप से पकौड़े बनाने के लिए खूब सारे तेल का इस्तेमाल होता है। इसी की वजह से इसमें खस्ता और गहरा रंग आता है। हालांकि एयर फ्रायर के साथ अब हम पकौड़ों में वहीं मुंह में पानी लाने वाला टेस्ट जोड़ सकते हैं। बहुत कम तेल और हॉट एयर सर्कुलेशन का उपयोग करके हम पकौड़ों में वही जादू डाल सकते हैं। एयर फ्रायर, पनीर पकौड़ों को स्वादिष्ठ बनाता है जिससे आपको डाइट चीट का गिल्ट भी नहीं होता है।
एयर-फ्राइड पनीर पकोड़ा रेसिपी
और पढ़ें- 10 मिनट में बनाएं Instant Onion Achar, गर्मी के मौसम में दें हीट स्ट्रोक को मात
ग्रीन या ब्लैक टी से ज्यादा फायदेमंद होती है रेड,ब्लू, गुलाबी और पीले रंग की चाय