homemade sweet Anjeer Burfi recipe: मधुमेह से पीड़ित लोग भी अब रक्षाबंधन फेस्टिवल पर मुंह मीठा करने से पीछे नहीं रहेंगे। यहां जानें कैसे घर पर इसबार बनाएं स्पेशल अंजीर बर्फी रेसिपी।
फूड डेस्क : रक्षा बंधन एक पॉपुलर भारतीय त्योहार है जो भाई-बहनों के बीच के बंधन का जश्न मनाता है। इस त्यौहार में अक्सर गिफ्ट, इमोशन और स्वादिष्ट फूड का आदान-प्रदान होता है। ऐसी ही एक मोस्ट पसंदीदा पारंपरिक मिठाई है अंजीर बर्फी। हालांकि, जो लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, उनके लिए फेस्टिवल पर मीठा खाना चिंता का विषय हो सकता है। लेकिन डरें नहीं, क्योंकि हम आपके लिए ही खास एक स्पेशल अंजीर बर्फी रेसिपी लेकर आए हैं, जो मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए परफेक्ट है। जी हां, मतलब आप स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फेस्टिवल पर भरपूर मिठाई खा सकते हैं।
डायबिटीज के पेशेंट के लिए बेस्ट है अंजीर बर्फी रेसिपी
सामग्री
अंजीर बर्फी बनाने का तरीका
और पढ़ें- Rakhi recipe: रक्षाबंधन की मिठाई से हो गए हैं बोर, तो भाई को इस बार खिलाएं चॉकलेट ब्राउनी
Rakhi Festival पर खीर से कराएं भाई का मुंह मीठा, सेव करें ये 3 तरह की खास रेसिपी