Rakul-Jackky ने शादी में रखा Gluten & Sugar Free खाना, जानें क्या हैं इसके बड़े फायदे

Gluten Free and Sugar Free Food Benefits: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी को जो बात अलग बनाती है वह कपल ने हेल्थ के प्रति जागरूक मेहमानों के लिए एक स्पेशल मैन्यू बनाया है।

फूड डेस्क: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चहेते कपल्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। वेडिंग फंक्शन के लिए कपल वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुका है। इसी बीच रकुल और जैकी के वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक कपल ने खाने को लेकर स्पेशल फूड रखे हैं। फेशिलिटी और इंतजामों की देखरेख करने वाले एक सूत्र ने बताया कि शादी में फूड में ऐसी चीजें शामिल होंगी जो ग्लूटेन फ्री और शुगर फ्री होंगी।

एक शेफ को मैन्यू डिजाइन करने के लिए बोर्ड पर लाया गया है जिसमें सभी प्रकार के नेशनल और इंटरनेशनल फूड शामिल किए हैं। इस शादी को जो बात अलग बनाती है वह यह है कि कपल ने हेल्थ के प्रति जागरूक मेहमानों के लिए एक स्पेशल मैन्यू बनाया है। इसमें कपल का पसंदीदा सुशी हेल्दी वर्जन में परोसा जाएगा, जो कि ग्लूटेन फ्री और शुगर फ्री रहेगा।

Latest Videos

ग्लूटेन फ्री फूड के फायदे क्या हैं?

शुगर-फ्री फूड के बड़े फायदे

  1. शुगर-फ्री चीजों को पचने में ज्यादा समय लगता है। इससे दिनभर ब्लड शुगर का लेवल एक जैसा बना रहता है।
  2. इस तरह का भोजन करने से वजन घटता है और डायबिटीज का खतरा कम होता है।
  3. चीनी का सेवन कम करने से फैटी लिवर रोग की आशंका कम हो जाती है।
  4. शुगर-फ्री फूड उम्र के प्रभाव को कम करके लंबे समय तक जवां दिखने में मदद करता है।
  5. नेचुरल शुगर में सिंपल कार्बोहाइड्रेट होते हैं। ये जल्दी पचते हैं और तुरंत खून में चले जाते हैं।
  6. पाचनतंत्र की बात करें तो कम चीनी और ज्यादा फाइबर वाला भोजन इरिटेबल बाउल सिंड्रोम यानी आंतों का रोग, पेट फूलना, कैंडिडा, बैक्टीरिया के संक्रमण से बचाए रखता है।

और पढ़ें-  ब्रोकली, संतरा खाएं या फिर पिएं दूध, आखिर किसमें होता है Vitamin C सबसे ज्यादा

सस्ती सब्जी चायोट खाई क्या? फायदे जानकर आज ही झोला उठाकर पहुंच जाएंगे खरीदने

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल