
फूड डेस्क: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चहेते कपल्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है। वेडिंग फंक्शन के लिए कपल वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुका है। इसी बीच रकुल और जैकी के वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक कपल ने खाने को लेकर स्पेशल फूड रखे हैं। फेशिलिटी और इंतजामों की देखरेख करने वाले एक सूत्र ने बताया कि शादी में फूड में ऐसी चीजें शामिल होंगी जो ग्लूटेन फ्री और शुगर फ्री होंगी।
एक शेफ को मैन्यू डिजाइन करने के लिए बोर्ड पर लाया गया है जिसमें सभी प्रकार के नेशनल और इंटरनेशनल फूड शामिल किए हैं। इस शादी को जो बात अलग बनाती है वह यह है कि कपल ने हेल्थ के प्रति जागरूक मेहमानों के लिए एक स्पेशल मैन्यू बनाया है। इसमें कपल का पसंदीदा सुशी हेल्दी वर्जन में परोसा जाएगा, जो कि ग्लूटेन फ्री और शुगर फ्री रहेगा।
ग्लूटेन फ्री फूड के फायदे क्या हैं?
शुगर-फ्री फूड के बड़े फायदे
और पढ़ें- ब्रोकली, संतरा खाएं या फिर पिएं दूध, आखिर किसमें होता है Vitamin C सबसे ज्यादा
सस्ती सब्जी चायोट खाई क्या? फायदे जानकर आज ही झोला उठाकर पहुंच जाएंगे खरीदने