
14 जुलाई से पहला सावन सोमवार शुरू हो रहा है। सावन सोमवार के दौरान कई लोग व्रत रहते हैं। अगर आप भी सावन सोमवार व्रत रह रहे हैं तो आलू से विभिन्न प्रकार के डिशेज बना सकते हैं। आईए जानते हैं आलू की कुछ खास रेसिपीज के बारे में।
सावन व्रत के दौरान आप चटपटे आलू बना सकती हैं। चटपटी फ्राई आलू बनाने के लिए आपको आलू को उबाल लेना है। आलू को ओवल शेप में काट लें और उन्हें तेल में डीप फ्राई करें या फिर एयर फ्रायर में पका लें जिससे कि वह क्रिस्पी हो जाएंगे। अब उसमें सेंधा नमक, लाल मिर्च पाउडर मिलाएं। आप आलू में खट्टेपन के लिए इमली की चटनी या फिर दही मिलाकर खा सकते हैं। यह आलू खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती हैं और इन्हें खाने के बाद एनर्जेटिक महसूस होता है।
आलू का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाले और उन्हें एक बड़े छलने में मैश कर लें। आलू को इकट्ठा कर लें। अब एक कढ़ाई में घी डालें और उसमें घिसे हुए आलू को डालें। आपको आलू को तब तक घी में भूनना है जब तक कि वह हल्की सी भूरी ना हो जाए। इसके बाद आलू में अपनी पसंद के हिसाब से गुड़ या शक्कर मिलाएं। पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स डालकर आलू का स्वादिष्ट हलवा बनाएं।
ये भी पढ़ें: दूध, दाल, अचार… सबका है अलग रूल! जानें फ्रिज में रखने का सही तरीका