Gagar Nimbu Chhath: छठ पूजा में गागर नींबू रखने का क्या है महत्व, जानें पूजा के बाद कैसे यूज करें

Published : Oct 25, 2025, 06:33 PM IST
Significance of Gagar Nimbu in Chhath Puja

सार

Importance of Gagar Nimbu in Chhath: छठ पूजा में गागर नींबू का विशेष महत्व होता है, इसके बिना पूजा का दउरा अधूरा है। ऐसे में आज हम आपको छठ पूजा में इसका महत्व और पूजा के बाद इसे कैसे इस्तेमाल करना है, ये विस्तार से बताएंगे।

Chhath Puja Gagar Nimbu Significance: छठ पूजा बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में बहुत ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाने वाला महापर्व है। इस पर्व में सूर्य देव और छठी मैया की उपासना की जाती है। व्रती (उपवास करने वाले) इस दिन न केवल कड़े नियमों का पालन करते हैं बल्कि छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले पूजा सामग्री के शुद्धता और पवित्रता का भी विशेष ध्यान रखते हैं। इनमें से एक प्रमुख वस्तु है “गागर और नींबू”, जो छठ पूजा की हर दउरा और सूप में रखी जाती है। बहुत से लोगों को ये नहीं पता कि पूजा में इसका क्या महत्व है, इसलिए आज हम आपके साथ इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

गागर नींबू रखने का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व

पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक- गागर नींबू को छठ पूजा में एक अनिवार्य फल माना जाता है, जो छठी मैया को शुद्धता और समृद्धि अर्पण करने का प्रतीक है।

पूजा की पूर्णता- इसे दउरा में रखना पूजा की पूर्णता का प्रतीक माना जाता है।

संतोष और स्वास्थ्य- यह माना जाता है कि गागर या डाभ नींबू चढ़ाने से संतान-सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है।

वहीं, नींबू को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाला माना गया है। छठ पूजा में गागर नींबू सूर्य देव को अर्पित किया जाता है ताकि घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का वास न हो। नींबू की शीतल प्रकृति क्रोध, अशांति और मानसिक तनाव को दूर करने का प्रतीक भी मानी जाती है। इसीलिए इसे पूजा स्थल पर रखना शुभ और संतुलन लाने वाला माना जाता है।

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja Daura: छठ पूजा के डाला में कौन कौन सी सब्जियां और फल रखे जाते हैं, इसके क्या महत्व है

छठ पूजा के बाद गागर नींबू का उपयोग कैसे करें

पूजा समाप्त होने के बाद बहुत से लोग यह नहीं जानते कि गागर नींबू का क्या करना चाहिए। इसे साधारण वस्तु की तरह फेंकना अशुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, गागर नींबू सूर्य देव का आशीर्वाद लिए होते हैं। इसलिए पूजा के बाद परिवार और लोगों में काटकर वितरण किया जाता है। आप इसे काटकर नमक और मिर्च मिलाकर खा सकते हैं। या फिर इसमें चटपटे मसाले, नमक, मिर्च और धनिया डालकर चाट की तरह भी खा सकते हैं।

छठ पूजा में गागर नींबू से जुड़े FAQ

प्रश्न 1. छठ पूजा में गागर नींबू क्यों रखा जाता है?

गागर नींबू नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और वातावरण को शुद्ध रखने का संकेत देता है। ऐसे में इसे पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक के प्रतीक के रूप में अर्पित किया जाता है।

प्रश्न 2. पूजा के बाद गागर नींबू का क्या करें?

पूजा के बाद गागर नींबू को प्रसाद की तरह वितरण करें, आप इसे सलाद की तरह मसाले डालकर भी खा सकते हैं।

प्रश्न 3. क्या गागर नींबू को फेंकना अशुभ होता है?

हां, इसे फेंकना अनुचित माना जाता है क्योंकि यह सूर्य देव की पूजा का अहम सामग्री होता है और इसे फेंकना या बर्बाद करना भगवान के प्रसाद के अपमान करने जैसा है।

इसे भी पढ़ें- Chhath Kharna Puja 2025: जानें आम की लकड़ी पर ही क्यों बनता है खरना प्रसाद?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gut Friendly Kanji: सर्दियों में गट हेल्थ रहेगा दुरुस्त, डाइट में शामिल करें ये कांजी की 5 रेसिपी
थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली