
2 मिनट में झटपट बनने वाली मैगी खाकर अगर आप बोर हो चुके हैं, तो उसमें आपको अलग स्वाद जोड़ने की जरूरत है। ठंडियों में खूब सारी सब्जियां आती हैं और इसके साथ ही कुछ तो क्रिएटिव किया जा सकता है। विंटर में खाने में मैगी संग नया स्वाद जोड़ेने के तरीके के बारे में कंटेंट क्रिएटर कविता ने सिंपल ट्रिक बताई है। आप भी इस तरीके का इस्तेमाल करके इवनिंग स्नैक्स में स्वादिष्ट ठेचा मैगी का स्वाद जोड़ सकते हैं। ठेचा मैगी खाते ही आपके मुंह में स्वाद खुल जाएगा। भले ही आपको यह थोड़ा तीखा लगेगा लेकिन यकीन मानिए कि मैगी का नया टेस्ट आपके साथ ही पूरे परिवार को पसंद आएगा। तो आइए जानते हैं कैसे 5 मिनट में सिंपल मैगी से ठेचा मैगी बना सकते हैं और किस ट्रिक का इस्तेमाल किया जाता है।
ठेचा मैगी बनाने के लिए आपको सबसे पहले ठेचा बनाना पड़ेगा। इसके लिए एक कढ़ाई में तेल में जीरा, थोड़ी लहसुन कली, मूंगफली के दाने, थोड़ा हरा धनिया, हरी मिर्च को डालकर भूल लें। अब इसमें स्वाद अनुसार नमक मिलाएं और एक मिक्सर जार में दरदरा पीस लें। आमतौर पर ठेचा चटनी बिना छौंके ही पकायी जाती है। अब आप मैगी के साथ ठेचा को मिक्स कर सकते हैं।
और पढ़ें: Sonth Laddu: लड्डू में स्वाद+मिठास का परफेक्ट बैलेंस! अपनाएं सोंठ के तीखापन कंट्रोल करने के 5 टिप्स
ठेचा मैगी बनाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ताकि घर के बड़े से लगाकर बुजुर्ग तक इसे आसानी से खा सके।
और पढ़ें: Cumin Adulteration Test: असली जीरा या खतरनाक मिलावट? 1 मिनट में ऐसे करें पहचान!