Wooden Spatula Cleaning: सिर्फ एक नुस्खा और वुडन स्पैटुला से मिलेगी जर्म फ्री डीप क्लीनिंग!

Published : Sep 28, 2025, 06:34 PM IST
smart way to deep clean wooden spoon and spatula

सार

Wooden Spatula Deep Cleaning Tips: लकड़ी के चम्मच को साधारण डिशवॉस से साफ कर कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, बता दें कि डिशवॉश से सिर्फ बाहर से स्पैटुला साफ होती है, डीप क्लिनींग नहीं। ऐसे में हम आपके साथ इसे साफ करने का बढ़िया तरीका शेयर करेंगे।

Wooden Spatula Germs Removal Trick: आजकल ज्यादातर घरों में नॉनस्टिक पैन और कढ़ाई यूज की जाती है। नॉन स्टिक बर्तनों के लिए नॉर्मल स्टील के कलछी चम्मच इस्तेमाल नहीं होते। इसके लिए लकड़ी के स्पैटुला और कलछी इस्तेमाल होता है और अगर आप भी लकड़ी के स्पैटुला यूज करते हैं, तो क्या आपको पता है इसे सही तरीके से साफ कैसे किया जाता है। किचन में रोजाना इस्तेमाल होने वाले लकड़ी के स्पैटुला और चम्मच दिखने में तो साफ लगते हैं, लेकिन असलियत में इनमें मसालों का रंग, तेल और नमी अंदर तक समा जाती है। चूंकि लकड़ी का टेक्सचर स्टील की तरह चिकना नहीं होता है, इसलिए इसमें बैक्टीरिया और जर्म्स छुपकर रहते हैं, जिन्हें साधारण डिशवॉश और पानी से धोना काफी नहीं है। यही वजह है कि इन्हें समय-समय पर डीप क्लीन करना जरूरी है, ताकि किचन हेल्दी और हाइजीन बना रहे।

लकड़ी के चम्मच और स्पैटुला की डीप क्लीनिंग का स्मार्ट तरीका

  • लकड़ी के चम्मच और स्पैटुला को साफ करने का तरीका बेहद आसान और पूरी तरह से नेचुरल है।
  • सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबालें और उसमें थोड़ा नमक और सिरका डाल दें।
  • जब पानी अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें अपने लकड़ी के स्पैटुला और चम्मच डालकर लगभग 10 मिनट तक भिगो दें और पानी के साथ उबलने दें।
  • इस दौरान आप देखेंगे कि पानी का रंग बदलने लगेगा और चम्मच और स्पैटुला में जमे तेल-मसालों का जमाव बाहर निकलने लगेगा।
  • इस प्रोसेस से लकड़ी के अंदर छिपी गंदगी और जर्म्स बाहर आ जाते हैं और चम्मच पूरी तरह से साफ व हाइजीनिक हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- हल्दी-तेल के दाग नहीं करेंगे परेशान ! लकड़ी के बर्तन यूं करें साफ

डीप क्लीनिंग से क्या मिलता है फायदा?

  • इस आसान से उपाय को अपनाने से लकड़ी के चम्मचों की लाइफ लंबी हो जाती है।
  • इनका रंग दोबारा निखर आता है और इनमें बदबू और जर्म्स भी नहीं रहती।

सबसे बड़ी बात, यह तरीका बैक्टीरिया और तेल को हटाकर इन्हें पूरी तरह हाइजीनिक बना देता है, जिससे आप और आपके परिवार का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है।

इसे भी पढ़ें- पानी नहीं, सर्फ नहीं! जानिए राजस्थानी बर्तन साफ करने की अनोखी विधि

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली
Google Search 2025 में छायी रही बीटरूट कांजी, किए गए खूब तरह के एक्सपेरिमेंट