
Wooden Spatula Germs Removal Trick: आजकल ज्यादातर घरों में नॉनस्टिक पैन और कढ़ाई यूज की जाती है। नॉन स्टिक बर्तनों के लिए नॉर्मल स्टील के कलछी चम्मच इस्तेमाल नहीं होते। इसके लिए लकड़ी के स्पैटुला और कलछी इस्तेमाल होता है और अगर आप भी लकड़ी के स्पैटुला यूज करते हैं, तो क्या आपको पता है इसे सही तरीके से साफ कैसे किया जाता है। किचन में रोजाना इस्तेमाल होने वाले लकड़ी के स्पैटुला और चम्मच दिखने में तो साफ लगते हैं, लेकिन असलियत में इनमें मसालों का रंग, तेल और नमी अंदर तक समा जाती है। चूंकि लकड़ी का टेक्सचर स्टील की तरह चिकना नहीं होता है, इसलिए इसमें बैक्टीरिया और जर्म्स छुपकर रहते हैं, जिन्हें साधारण डिशवॉश और पानी से धोना काफी नहीं है। यही वजह है कि इन्हें समय-समय पर डीप क्लीन करना जरूरी है, ताकि किचन हेल्दी और हाइजीन बना रहे।
इसे भी पढ़ें- हल्दी-तेल के दाग नहीं करेंगे परेशान ! लकड़ी के बर्तन यूं करें साफ
सबसे बड़ी बात, यह तरीका बैक्टीरिया और तेल को हटाकर इन्हें पूरी तरह हाइजीनिक बना देता है, जिससे आप और आपके परिवार का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है।
इसे भी पढ़ें- पानी नहीं, सर्फ नहीं! जानिए राजस्थानी बर्तन साफ करने की अनोखी विधि