डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देता नारियल पानी वाला, ट्विटर पर वायरल हुई तस्वीर, यूजर्स बोलें गजब है भाई...

बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल से लेकर छोटी सी किराना दुकान पर आजकल ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन हाल ही में गांव में एक नारियल पानी बेचने वाले की तस्वीर खूब वायरल हो रही है जो क्यूआर कोड के साथ ऑनलाइन पेमेंट लेता नजर आ रहा है।

 

फूड डेस्क: ऑनलाइन पेमेंट ने मनी मैनेजमेंट को बहुत सरल और सुलभ बना दिया है। फाइन डायनिंग रेस्टोरेंट से लेकर लोकल ग्रॉसरी शॉप पर क्यूआर कोड अवेलेबल रहता है। इससे पैसों का मैनेजमेंट करना ना सिर्फ ग्राहकों के लिए बल्कि दुकानदारों के लिए भी आसान होता है। ऐसे में अब हर कोई धानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया वाले रास्ते पर चल रहा है। इसी कड़ी में एक नारियल बेचने वाला भी क्यूआर कोड से ऑनलाइन पेमेंट लेता नजर आया। जिसके बाद उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 

Latest Videos

 

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देता कोकोनट सेलर

शहरों में तो आपको जगह-जगह दुकानों या ठेले पर क्यूआर कोड मिल जाएगा, लेकिन गांव में अभी भी लोकल वेंडर्स कैश पेमेंट लेना ही पसंद करते हैं। हाल ही में कर्नाटक के एक छोटे से गांव में मोटर साइकिल नारियल बेचने वाले एक शख्स की फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे ट्विटर यूजर आरके मिश्रा ने शेयर किया और लिखा- "कोकोनट मैन विद क्यूआर कोड, इंडिया फॉरवर्ड..." दरअसल, इस तस्वीर में एक छोटी सी मोटर साइकिल वाला नारियल पानी सेलर एक ग्राहक को नारियल बेचता नजर आ रहा है, लेकिन सबकी नजर इसकी गाड़ी पर लगे क्यूआर कोड पर गई, जिसके जरिए नारियल पानी वाला ऑनलाइन पेमेंट लेता है।

 

 

 

वायरल हुई नारियल बेचने वाले की तस्वीर

सोशल मीडिया पर क्यूआर कोड के साथ नारियल बेचने वाले इस शख्स की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं। कोई इसे बहुत कॉमन कह रहा है, तो कोई यह भी मान रहा है कि गांव में अभी भी ऑनलाइन पेमेंट काफी रेयर होता है। एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि "भारत के उज्जवल भविष्य के लिए छोटे कदम।" इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर की और बताया कि कैसे बड़ी-बड़ी जगह पर उन्हें qr-code और डिजिटल पेमेंट की सुविधा नहीं मिली थी, जिसके चलते उन्हें परेशान होना पड़ा। लेकिन यह शख्स जो काम कर रहा है वह वाकई सराहनीय है।

और पढ़ें- गर्मी में तरबूज भी कर सकता है बीमार, जानें फल खाने का सही नियम

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules