Viral Vanilla Caramel Halwa Recipe: सूजी हलवा में चाहिए डिफरेंट टेस्ट और ट्वीस्ट, तो हम लाए हैं एक वायरल रेसिपी। इंस्टाग्राम की ये वायरल रेसिपी एक बार खा लिए तो बार-बार खाने का मन करेगा। बनाने में ये रेसिपी आसान है और खाने में लाजवाब।
नॉर्मल सूजी हलवा तो आप सभी ने बहुत बार खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी वेनिला सूजी हलवा ट्राई किया है। सूजी हलवा की ये टेस्टी रेसिपी इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जिसे हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस बार मेहमान आए या फिर मीठा खाने का मन करे, तो आप इस वेनिला कैरेमल हलवा को करें ट्राई। नॉर्मल हलवा से इसकी रेसिपी थोड़ी अलग है और खाने में भी टेस्टी लगती है। तो चलिए इंस्टाग्राम की वायरल हलवा रेसिपी को ट्राई करते हैं।
हलवा के लिए सामग्री
हलवा बनाने के लिए-
½ कप सूजी
½ कप दूध (सूजी भिगोने के लिए)
1½ बड़ा चम्मच घी (भूनने के लिए)
अपनी पसंद के सूखे मेवे
कैरेमल सॉस के लिए-
3 बड़े चम्मच घी
½ कप चीनी
1 कप दूध
वेनिला कैरेमल हलवा बनाने की रेसिपी
1. सूजी भिगोना
½ कप सूजी को आधा कप दूध में 30 मिनट के लिए भिगो दें। इससे हलवा ज्यादा सॉफ्ट और खिला-खिला बनता है।