लो भाई अब तो कमाल हो गया... चिल्ड बियर की जगह गर्मी में खाएं beer ice cream

Published : Jun 16, 2023, 07:55 AM IST
chilled beer ice cream

सार

शराब पीने के शौकीन लोगों को गर्मियों के दौरान चिल्ड बियर पीना पसंद होता है, लेकिन अब बियर की जगह आप इसकी आइसक्रीम भी खा सकते हैं। यकीन नहीं आता तो ये वीडियो देख लीजिए।

फूड डेस्क: सोशल मीडिया पर आज तक आपने कई वियर्ड फूड रेसिपी के वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज एक ऐसा वीडियो हम आपको दिखाते हैं जिसे देखकर शराबी लोगों की तो ऐश हो जाएगी और गर्मी में वह भी इस ठंडी-ठंडी बियर आइसक्रीम को खाना चाहेंगे। जी हां, सही सुना आपने चिल्ड बियर पीने के लिए नहीं बल्कि बियर आइसक्रीम खाकर भी गर्मी में आप मौज कर सकते हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं कि beer ice cream का वीडियो...

अब तो हद हो गई बियर से बना डाली आइसक्रीम

इंस्टाग्राम पर beingtanishh नाम से बने पेज पर वियर्ड फूड का यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स आइसक्रीम की ट्रे पर बियर से आइसक्रीम बनाता नजर आ रहा है। इसके लिए सबसे पहले वह एक ठंडी सतह पर किंगफिशर बियर डालता है, उसके ऊपर कुछ कैरेमल चॉकलेट सॉस डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करता है। फिर हरे रंग का कोई सॉस डालता है और दोबारा इसे मिक्स करके आइसक्रीम ट्रे पर फैला देता है। इसके ऊपर लाल कलर की सॉस से किंग लिखता है और फिर इसके छोटे-छोटे रोल्स बनाकर प्लेट पर रखता है और ऊपर से ग्रीन सॉस और कुछ स्प्रिंकलर लगाकर लोगों को सर्व कर देता है।

 

 

यूजर्स बोले अब पता चल गया कौन सा नशा करता है

सोशल मीडिया पर बियर आइसक्रीम का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और ढाई लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि अब पता चल गया है कि कौन सा नशा करता है। एक अन्य ने लिखा कि ऊपर से गांजा डाल कर दे दो भाई नशा पूरा होगा। एक यूजर ने तो लिखा कि इतनी सी बियर से क्या होगा। एक यूजर ने तो लिखा कि पापा मम्मी से छुपकर बियर पीने का यह अच्छा तरीका है। इसी तरह से कई यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और कोई ये मजेदार आइसक्रीम बनाने वाले की तारीफ कर रहा है तो कोई उसे खूब ट्रोल भी कर रहा है। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई फूड वेंडर इस तरह की वियर्ड आइसक्रीम बना चुके हैं। कभी किसी ने डोसा आइसक्रीम बनाई तो कभी किसी ने समोसा आइसक्रीम बना दी।

और पढ़ें- Viral Video: क्या आपने खाई है बकरे की नखरे वाली मैगी..400 में बिक रही एक प्लेट

PREV

Recommended Stories

मौसमी फलों को चार महीने तक फ्रेश रखना है? फ्रिज नहीं ये पारंपरिक तरीका आएगा काम
बची हुई रोटी से 10 मिनट में बनाएं खस्ता समोसा, नहीं पड़ेगी डीप फ्राई की जरूरत