
Health Benefits Of Kombucha: आजकल हेल्थ कॉन्शियस लोग अपनी लाइफस्टाइल में चाय-कॉफी को छोड़ हेल्दी ड्रिंक्स को शामिल कर रहे हैं। सॉफ्ट ड्रिंक और पैक्ड जूस की जगह अब नेचुरल और फर्मेंटेड ड्रिंक्स की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। इन्हीं में से एक है कोम्बुचा (Kombucha) ड्रिंक, जिसे "फर्मेंटेड टी" भी कहा जाता है। इसका स्वाद खट्टा-मीठा और हल्का फिजी होता है, जो इसे न सिर्फ टेस्टी बनाता है बल्कि हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद। चलिए आज इस कोम्बुचा ड्रिंक के बारे में जानते हैं कि ये क्या है, कैसे बनता है और इसके क्या फायदे हैं।
कोम्बुचा एक फर्मेंटेड ड्रिंक है जो ब्लैक टी या ग्रीन टी में शुगर और खास तरह के बैक्टीरिया-यीस्ट कल्चर (SCOBY)से मिलाकर बनाया जाता है। जब इसे कुछ दिनों तक फर्मेंट किया जाता है तो इसमें प्रोबायोटिक्स, एंजाइम और ऑर्गेनिक एसिड्स बनते हैं। इसलिए इसे गट-फ्रेंडली और डिटॉक्स ड्रिंक माना जाता है। अगर आप भी हेल्दी लाइफ और गट चाहते हैं, तो इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
इसे भी पढ़ें- Akshay Kumar Detox Drink: बॉलीवुड के खिलाड़ी का फिटनेस मंत्र, इस खास ड्रिंक से करते हैं दिन की शुरुआत
कोम्बुचा में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो आंतों की हेल्दी बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं और कब्ज, एसिडिटी व पाचन संबंधी समस्याओं को कम करते हैं।
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C शरीर को इंफेक्शन और बीमारियों से बचाते हैं।
यह लिवर को टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है और शरीर को अंदर से साफ और स्वस्थ रखता है।
इसमें थोड़ी मात्रा में कैफीन और बी-विटामिन्स होते हैं जो शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं।
इसे भी पढ़ें- Malaika Arora Secret Drink: रातभर भिगोकर पीती हैं ये 3 बीज, मलाइका की फिटनेस रूटीन है गेम चेंजर
इसमें कैलोरी कम होती है, मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मदद करता है और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार होते हैं।