चिली सी बास (Chilean Sea Bass)
चिली सी बास मछली को पेटागोनियन टूथफिश के रूप में भी जाना जाता है। इसका स्वाद बेहद ही लजीज होता है। मक्खन जैसी बनावट के लिए इसकी कीमत काफी बहुत ज्यादा होती है। इसे लक्जरी मछली माना जाता है। इस मछली की बनी डिश की कीमत हजारों से लेकर लाखों में होती है।