1 साल में एक शख्स ने खा ली 6 लाख की इडली, World idli day पर स्विगी ने दी जानकारी

Published : Mar 31, 2023, 12:09 PM IST
 man ordered 6 lakh rs idli

सार

30 मार्च को वर्ल्ड इडली डे मनाया गया। इस मौके पर स्विगी ने इडली ऑर्डर करने वाले ऐसे शख्स की जानकारी दी जिसने 1 साल में 6 लाख रुपए की इडली खा ली।

फूड डेस्क : साउथ इंडियन डिश इडली सांभर साउथ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे भारत और पूरी दुनिया में बहुत पसंद की जाती है। यह एक हेल्दी डिश है, जो ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर में खाई जाती है। इडली के लिए इसी प्यार को देखते हुए 30 मार्च को हर साल इडली दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर फेमस फूड ऑर्डर ऐप स्विगी ने एक ऐसे शख्स के बारे में जानकारी शेयर की जिससे 12 महीने में इस ऐप के जरिए 6 लाख की इडली आर्डर की।

1 साल में शख्स ने खाई 8428 प्लेट इडली

वर्ल्ड इडली डे के मौके पर स्विगी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी कि 30 मार्च 2022 से लेकर 25 मार्च 2023 तक की अवधि में हैदराबाद के एक व्यक्ति ने 8428 प्लेट इडली आर्डर की है। जिसकी कुल कीमत करीब ₹600000 बताई जा रही है। इतना ही नहीं बताया गया कि 12 महीने में स्विगी ने कुल 3.3 करोड़ प्लेट इडली की डिलीवरी की है। जिससे इसकी लोकप्रियता साफ नजर आती है।

इस जगह सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई इंडिया

स्विगी के आंकड़ों के मुताबिक बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में सबसे ज्यादा इडली का ऑर्डर किया गया। इसके अलावा मुंबई, कोयंबटूर, पुणे विशाखापट्टनम, दिल्ली, कोलकाता और कोच्चि जैसे शहरों में भी इडली खाने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। इडली खाने का सबसे पसंदीदा समय सुबह 8:00 से 10:00 के बीच है, जिस दौरान सबसे ज्यादा इडली ऑर्डर की गई।

इडली की कई वैरायटी की गई ऑर्डर

आंकड़ों के मुताबिक प्लेन इडली सभी शहरों में सबसे लोकप्रिय डिश रही। जिसमें दो इटली के साथ सांभर और चटनी दी जाती है। इसके अलावा बेंगलुरु में रवा इडली की सबसे ज्यादा डिमांड देखी गई। वहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पोडी इडली सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई। थट्टे इडली और मिनी इडली भी कई शहरों में ऑर्डर की गई।

मसाला डोसे का दूसरा नंबर

इडली के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला साउथ इंडियन डिश मसाला डोसा है, जिसे सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया है। इसमें पेपर मसाला डोसा से लेकर मैसूर डोसा और पनीर डोसा खूब पसंद किया गया।

और पढ़ें- चिकन मंचूरियन को लेकर भारत-पाकिस्तान में छिड़ा 'जंग', चीन ने किया हमारा सपोर्ट

PREV

Recommended Stories

मौसमी फलों को चार महीने तक फ्रेश रखना है? फ्रिज नहीं ये पारंपरिक तरीका आएगा काम
बची हुई रोटी से 10 मिनट में बनाएं खस्ता समोसा, नहीं पड़ेगी डीप फ्राई की जरूरत