स्पाइडर प्लांट से बनाएं नए पौधों की फौज, जानिए सबसे आसान प्रोपेगेशन ट्रिक

Published : Dec 05, 2025, 05:22 PM IST
Spider Plant Propagation

सार

स्पाइडर प्लांट को घर पर बहुत आसानी से डेकोरेट कर सकता है। इसके छोटे-छोटे तने को पानी या मिट्टी में रोपकर नये पौधे तैयार किये जाते हैं। 1-2 सप्ताह के भीतर जड़ें विकसित हो जाती हैं और पौधा तेजी से बढ़ने लगता है।

Spider Plant Propagation: इनडोर गार्डनिंग के बढ़ते चलन के बीच स्पाइडर प्लांट उन पौधों में शामिल है, जिसे कम देखभाल में आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यही वजह है कि विशेषज्ञ इसे शुरुआती गार्डनर्स के लिए सबसे बेस्ट पौधा मानते हैं। इसके साथ ही इसका प्रोपेगेशन बेहद सरल है, जिसे घर पर बिना किसी विशेष उपकरण के किया जा सकता है। गार्डनिंग एक्सपर्ट्स के अनुसार स्पाइडर प्लांट से निकलने वाले छोटे पप्स यानी बेबी प्लांट्स की मदद से कोई भी व्यक्ति नया पौध तैयार कर सकता है।

दो प्रमुख तरीकों से करें स्पाइडर प्लांट को प्रोपेगेट

विशेषज्ञ बताते हैं कि स्पाइडर प्लांट दो प्रमुख तरीकों से प्रोपेगेट किया जा सकता है- पानी में और सीधे मिट्टी में। पानी वाला तरीका नए गार्डनर्स के लिए सबसे आसान माना जाता है। इसमें एक हेल्दी प्लांट को मदर प्लांट से काटकर साफ ग्लास में पानी में रखा जाता है। आमतौर पर 7 से 12 दिनों में इसमें सफेद जड़ें बनने लगती हैं। जड़ें पर्याप्त लंबी हो जाने पर प्लांट को छोटे गमले में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

कैसे करें स्पाइडर प्लांट की देखभाल

वहीं, मिट्टी वाले तरीके में प्लांट को ड्रेनेज वाली हल्की मिट्टी में सीधे लगाया जाता है। इसमें शुरुआती कुछ दिनों तक मिट्टी को हल्का नम रखने की सलाह दी जाती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि तेज धूप से दूर रखकर 10 से 15 दिनों में पौधा जड़ें जमाना शुरू कर देता है।

कुछ गार्डनर्स attached propagation को भी प्रभावी तरीका बताते हैं, जिसमें प्लांट को मदर प्लांट से काटे बिना ही मिट्टी में लगा दिया जाता है। यह विधि लगभग 100 प्रतिशत रिजल्ट देती है क्योंकि प्लांट को प्रारंभिक समय में लगातार पोषण मिलता रहता है। पौधा विशेषज्ञों के अनुसार स्पाइडर प्लांट न केवल घर में हरियाली बढ़ाता है, बल्कि हवा को भी शुद्ध करने में मदद करता है। आसान प्रोपेगेशन और कम देखभाल के कारण यह पौधा आजकल शहरी घरों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

ये भी पढे़ं- स्पाइडर प्लांट के नुकसान, सबसे पहले जानें ये 5 सच

स्पाइडर प्लांट को फैलाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

सबसे आसान तरीका पानी में प्रजनन है। पिल्ले को पानी में रखें, 7-12 दिनों में जड़ें आ जाएंगी, फिर आप इसे गमले में लगा सकते हैं।

स्पाइडर प्लांट में पप कब बनाता है?

जब पौधा हरा-भरा हो जाता है, उसे अच्छी रोशनी मिलती है और मिट्टी में पर्याप्त पोषण होता है, तब उसमें पप बनने शुरू हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Fertilizer For Plants: किचन में रखी 8 चीजों से बनाएं 100% ऑर्गैनिक खाद

PREV

Gardening Tips & Ideas in Hindi: Discover expert gardening tips, plant care guides, home garden ideas, seasonal plants, balcony gardening, and easy DIY methods to grow a healthy, beautiful garden. Stay updated on Asianet News Hindi.

 

Read more Articles on

Recommended Stories

स्पाइडर प्लांट के नुकसान, सबसे पहले जानें ये 5 सच
Fertilizer For Plants: किचन में रखी 8 चीजों से बनाएं 100% ऑर्गैनिक खाद