Rose Plant Flowering Tips: विंटर और बसंत में गुलाब के फूल खूब खिलते हैं। अगर आपके गुलाब के प्लांट से कली नहीं निकल रही है, तो हम आपको यहां पर 4 ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बताएंगे, जिसे डालने से फूल भर-भर कर आते हैं।
बालकनी में या फिर गार्डन में जब रंग-बिरंगे गुलाब का पौधा होता है, तो सुंदरता देखते ही बनती है। लेकिन कई बार यह खिलता नहीं हैं, जिसकी वजह से मन निराश हो उठता है। सालों भर खिलने वाले इस प्लांट में आप 4 तरह के फर्टिलाइजर डालकर फूलों का अंबार लगा सकते हैं।
25
डीएपी
गुलाब में डीएपी ( डाई-अमोनियम फास्फेट) डालने से जड़ों का विकास तेज होता है। इससे बड़े फूल निकलते हैं। इसमें नाइट्रोजन और फास्फोरस भरपूर मात्रा में होते हैं। प्लांट के साइज और पॉट के हिसाब से इसे डालें। इसे महीने में एक बार गमले के किनारे हल्की मिट्टी में दबा देना चाहिए। अधिक मात्रा में इसे बिल्कुल भी प्लांट में ना डालें। इससे पौधा जल सकता है।
35
गोबर की सड़ी खाद
अगर आप डीएपी नहीं डालना चाहती हैं, तो दूसरा बेस्ट खाद है गोबर। पुरानी और अच्छी तरह सड़ी हुई गोबर की खाद लेकर प्लांट में डालें। इससे मिट्टी की ताकत बढ़ती है। पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलता है।
45
वर्मीकम्पोस्ट
यह जैविक खाद जड़ों को मजबूत करती है और गुलाब में ज्यादा कली आने में मदद करती है। हर 15 दिन पर एक बार वर्मीकम्पोस्ट प्लांट में डालें।
55
सरसों खली (भिगोई हुई)
सरसों की खली को 24 घंटे पानी में भिगोकर मिट्टी में डालें, इससे पौधे को नाइट्रोजन मिलती है और कली तेजी से बनती है। इसके अलावा आप चाय की पत्ती और केले के छिलके का पानी भी गुलाब के प्लांट में डाल सकते हैं।