मैराथन दौड़ने के बाद 20 साल के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत, वक्त रहते लक्षण पहचाने

Published : Jul 24, 2023, 11:15 AM IST
cardiac arrest

सार

मदुरै में रविवार(23 जुलाई) को मैराथन में भाग लेने के बाद एक 20 साल के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। आइए जानते हैं हार्ट अटैक के लक्षण और क्यों कम उम्र में ये लोगों को बना रहा है अपना शिकार।

हेल्थ डेस्क. तमिलनाडु के मदुरै में मैराथन (marathon) में हिस्सा लेने के बाद एक 20 साल के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। रविवार 23 जुलाई को छात्रा मदुरै मेडिकल कॉलेज द्वारा रक्तदान जागरूकता के लिए आयोजित मैराथन में भाग में हिस्सा लिया था। दौड़ने के बाद अचानक दिल की धड़कन रुक गई। मृतक की पहचान कल्लाकुरिची के दिनेश कुमार के रूप में हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृतक त्यागराजार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फाइनल वर्ष का छात्र था। मैराथन में हिस्सा लेने के एक घंटे बाद दिनेशकुमार की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद वह टॉयलेट चला गया। उसे बेचैन देखकर तुरंत अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। उसे लाइफ सेविंग ट्रीटमेंट दी गई। लेकिन उसका ब्लड प्रेशर और पल्स काफी कम थी। अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ और फिर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतियोगियों ने जब वो बेचैन हुआ तो दौरे का लक्षण नोट किए थे।

वक्त रहते लक्षण पहचानें

हार्ट अटैक के लक्षण को वक्त रहते पहचाना जरूरी है। जरा सी देरी दिनेशकुमार की तरह मौत के मुंह तक पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं इसके लक्षण।

-हार्ट अटैक का सबसे प्राथमिक लक्षण होता है सीने में दर्द। सीने में प्रेशर, भारीपन या फिर कसाव महसूस होने लगता है। यह केवल केवल बाएं(left side ) तरफ नहीं होता बल्कि बिच में या दाए तरफ भी होता है। यह दर्द पेट के ऊपर की तरफ जाता है और कभी बाए हाथ या कंधे की तरफ जाता है। कई बार जबड़े या दांत में भी दर्द हो सकता है। यह दर्द चलने में बढ़ जाता है और आराम करने पर थोड़ा आराम मिलता है।

-हार्ट अटैक के एक लक्षण में सांस की तकलीफ और पसीना आना भी होता है। कुछ लोगो को गैस होने की फीलिंग आती है।

हार्ट अटैक आने पर क्या करें?

-अगर Disprin, Ecosprin या Aspirin जैसी कोई दवा है तो तुरंत पेशेंट को दें। इसके बाद डॉक्टर से संपर्क करें।

-अगर ये घर पर नहीं मौजूद है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

बुजुर्गों की बीमारी क्यों युवाओं को जकड़ रहा है?

हार्ट अटैक को बुजुर्गों की बीमारी कहा जाता था।लेकिन यह अब तेजी से युवाओं को भी अपना शिकार बना रहा है। इसके पीछे वजह खराब लाइफस्टाइल और ज्यादा तनाव लेना है। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग ना अच्छी डाइट लेते हैं और ना ही एक्सरसाइज पर फोकस करते हैं। शराब और सिगरेट से सेहत खराब कर लेते हैं। इसके अलावा ज्यादा तनाव भी इसकी वजह है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से भी लोगों का दिल कमजोर हुआ है।

और पढ़ें:

डेंगू -मलेरिया ही नहीं वेस्ट नाइल फीवर भी मच्छर के काटने से फैलता है, जानें बीमारी के लक्षण और ट्रीटमेंट

यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है? इसकी वजह हैं आपकी 4 गंदी आदतें, जानें बचाव के उपाय

PREV

Recommended Stories

Plant Based Protein: 2026 में मीट का अल्टरनेटिव प्लांट-बेस्ड प्रोटीन डायट, जानें कितने ग्राम मौजूद?
Weight Loss: बैलेंस्ड से जीरो शुगर तक 2025 की पॉपुलर वेट लॉस डाइट