एक ग्लास वाइन पीने के बाद शरीर में अजीब रिएक्शन हुआ, 23 साल की कैंसर पीड़िता ने सुनाई दर्द भरी कहानी

हेल्थ डेस्क. इंग्लैंड की रहने वाली ग्रेजुएशन की छात्रा ने अपने सेहत से जुड़ी दर्द भरी कहानी सुनाई। उसने बताया कि शराब पीने से शरीर में रिएक्शन हुआ। टेस्ट कराने के बाद पता चला कि मैं ब्लड कैंसर से पीड़ित हूं। अब उसके पास 5 साल का वक्त है। 

 

Nitu Kumari | Published : Feb 8, 2023 11:57 AM IST

15

23 साल की इजी फ्लेचर (Izzy Fletcher) के दर्द भरी कहानी की शुरुआत मार्च 2022 से हुई। इजी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ काम के बाद एक ग्लास वाइन लीं। इसे पीने के बाद उसने शरीर में अजीब रिएक्शन को नोटिस करना शुरू किया। सीने और सिर में भयानक दर्द होने लगे। प्रेमी ने कहा कि यह शराब पीने वाला भ्रम है। इसे और पीयो तो ठीक हो जाएगा। इसके बाद मैंने काफी तरह की शराब ट्राई की। लेकिन दर्द दूर होने की बजाय बढ़ता गया।

25

'द सन'के मुताबिक ज्यादा शराब पीने से भी इजी में लक्षण बने रहें। उसने बताया कि मुझे ऐसा लगा कि कोई एलर्जी है या बीमारी। मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने कहा कि यह मनोवैज्ञानिक है। लेकिन जब खांसी का दौरा पड़ा तब टेस्ट कराने डॉक्टर के पास गई। टेस्ट में मुझे हॉजकिन लिंफोमा निकला जो स्टेज 2 में पहुंच गया था। यह एक तरह का कैंसर है। मैं सुनकर डर गई।

35

फ्लेचर का कीमोथेरेपी शुरू हो गया है। 6  फरवरी से कीमोथेरेपी चालू हो गया है, छह महीने तक यह चलेगा। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ने बताया कि डरावने ट्रीटेमेंट के बाद भी फ्लेचर काफी पॉजिटिव नजरिया रखी हुई है। 80 प्रतिशत संभावना है कि वो सिर्फ पांच साल तक ही जीवित रह पाएगी।

45

फ्लेचर ने माना की वो एंजाइटी से जूझ रही हैं। उसने बताया कि मैंने अपने जीवन में कभी भी चिंता से संघर्ष नहीं किया है। लेकिन उनहफ्तों तक जो चिंता मैंने अभी तक महसूस की है, वो पागल करने वाली है। वो लोगों से अपील करती है कि अगर कोई अजीब लक्षण नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं। 

55

मेयो क्लिनिक के अनुसार हॉजकिन का लिंफोमा एक प्रकार का कैंसर है जो आपके लसीका तंत्र को प्रभावित करता है। जब आपको यह बीमारी होती है, तो आपकी श्वेत रक्त कोशिकाएं, जिन्हें लिम्फोसाइट्स कहा जाता है नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप आपके शरीर में लिम्फ नोड्स में सूजन आ जाती है।

और पढ़ें:

शादीशुदा कपल्स के बीच लड़ाई सेहत के लिए फायदेमंद, स्टडी में हैरान करने वाला खुलासा

क्या होती है पोटली थेरेपी, जिसके 1 सेशन से शरीर की पूरी थकान हो जाती है दूर

 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos