Video:बस 4 आसन और बेली फैट मक्खन की तरह जाएगी पिघल, इंटरनेशल योगा टीचर से सीखें आसन करना

belly fat ko kaise kam karne: बेली फैट की वजह से हमारी पर्सनालिटी प्रभावित होती है। हम उस तरह के आउटफिट नहीं पहन पाते हैं जो पहनना चाहते हैं। क्योंकि इसकी वजह से उसका लुक काफी खराब आता है। लेकिन हम योगा के जरिए फ्लैट बेली फैट पा सकते हैं।

हेल्थ डेस्क. हम में से कई महिलाओं को कपड़ों की शॉपिंग करते वक्त बेली फैट को देखना पड़ता है। क्योंकि टाइट कपड़े लेने पर बेली फैट और ज्यादा दिखने लगती है। जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है। इसलिए हम मन मारकर ढीले-ढाले कपड़े लेते हैं। लेकिन खानपान और डेली रुटीन में बदलाव करके हम बेली फैट को कम कर सकते हैं। कई योगासन से बेली फैट मक्खन की तरह पिघल जाती है। तो चलिए बताते हैं 4 मुद्रा जिसे करने से 7 हफ्ते में पेट अंदर चला जाएगा।

नौकासन (naukasana)

Latest Videos

जब आप नौकासन की मुद्रा में होते हैं तो शरीर एक नाव जैसा दिखता है। इसिलए इसे नौकासन का नाम दिया गया है। इसे करने से बेली फैट कम होता है। इस मुद्रा में आप 5 बार खुद को होल्ड करके रखें। इसके अलावा 15-20 बार पैर को इन और आउट करें। जैसा कि इंटरनेशनल योगा टीचर दिलराज प्रीत कौर ने बताया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने वीडियो अपलोड करके बताया है कि कैसे आप बेली फैट को कम कर सकती हैं।

पश्चिमोत्तानासन (paschimottanasana)

योगा टीचर दिलराज प्रीत कौर ने 20 बार इस आसन को करने की सलाह दी है। अप एंड डाउन मुद्रा में इसे आपको करना है। इससे ना सिर्फ बेली फैट पिघलने लगेगा, कमर का दर्द भी गायब हो जाएगा।

पर्वतासन से भृंगासन (parvatasana to bhujangasana)

इस योगा में पहले आप पर्वतासन मुद्रा में जाइए, फिर भृंगासन मुद्रा में आइए। इसे आपको 15-20 बार करना है। बेली फैट के साथ-साथ यह हाथ-पैर, कमर समेत शरीर के कई अंगों को फायदा पहुंचाता है।

 

 

बलासन और रिलैक्स (Balasana Yoga Pose)

बेली फैट को कम करने में बलासन भी मदद करता है। बलासन की मुद्रा में लेट जाएं और 1 से 2 मिनट रिलैक्स करें। इसके साथ दिलराज प्रीत कौर ने अच्छी डाइट लेने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि वेजीटेबल की मात्रा डाइट में ज्यादा लें। लीन प्रोटीन और होल ग्रेन को डाइट में लें। खाने की मात्रा का ख्याल रखें।  हर दिन कम से कम 8 गिलास पानी पीएं। इसके साथ उन्होंने कहा कि योगा का फायदा तभी मिलता है जब इसे रेगुलर किया जाए।

और पढ़ें:

शाहरुख खान की पाक हीरोइन Mahira Khan को हुई ये बीमारी, जिसमें आते हैं आत्महत्या के विचार

ब्रेकअप के बाद 8 लोगों का खा जाता था खाना, अब ऐसे कम किया 76Kg वेट

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts