
Dangerous medicine For Heart in Hindi: हल्का-सा सर्दी बुखार हो या फिर एलर्जी, आमतौर पर लोग मेडिकल स्टोर जाकर ओटीसी मेडिसिंस (OTC medicine) ले लेते हैं। यह मेडिसिंस बिना प्रिस्क्रिप्शन के मिलती हैं। कभी-कभार ओटीसी दवाओं का सेवन शरीर पर बुरा असर नहीं डालता लेकिन जब इन्हें अधिक मात्रा में लिया जाता है, तो सीधा आपके हार्ट यानी कि दिल पर असर होता है। ऐसा हम नहीं बल्कि हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टर कह रहे हैं। आईए जानते हैं कार्डियोलॉजिस्ट दिमित्री यारानोव ने किन पांच मेडिसिंस को दिल के लिए खतरनाक बताया है।
मेडिकल स्टोर में मिलने वाली ओटीसी दवाएं आम तौर पर हल्की बीमारियों को ठीक कर देती हैं। लेकिन जब इन दवाओं को लंबे समय तक बिना प्रिस्क्रिप्शन के लेते हैं, तो यह सीधा दिल पर असर करती हैं। आईए जानते हैं वह दवाएं कौन-सी हैं।
आइबुप्रोफेन पेन किलर, जो आमतौर पर लोग दर्द से राहत पाने के लिए खाते हैं। अगर आप लंबे समय तक आइबुप्रोफेन का इस्तेमाल करते हैं, तो यह दिल का दौरा या स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा सकता है। अगर आपको पहले से ही हाई ब्लड प्रेशर या दिल की समस्या है, तो मेडिकल स्टोर से आइबुप्रोफेन लेकर ना खाएं। बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से इस बारे में जानकारी लें और फिर दवा का सेवन करें।
सर्दी और एलर्जी के लिए ली जाने वाली दवा डिकंजेस्टेंट ब्लड वेसल्स को सिकोड़ने का काम करती है। साथ ही दवा का सेवन करने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। यह हार्ट हेल्थ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
और पढ़ें: कैंसर के इलाज में कैसे गेमचेंजर साबित हो रही रोबोटिक सर्जरी? 5 प्वाइंट में जानें इसके फायदे
पेट या छाती में जलन, अपच की समस्या आदि के लिए हाई सोडियम एंटासिड्स का सेवन लोग करते हैं। अधिक सोडियम के सेवन से भले ही छाती की जलन में राहत मिल जाए लेकिन इससे आपका ब्लड प्रेशर और फ्लूड रिटेंशन बढ़ जाता है। दवा का सेवन दिल या किडनी की समस्या वाले व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकता है। आपको हाय सोडियम एंटासिड्स का सेवन बार-बार नहीं करना चाहिए वरना दिल के लिए खतरा बढ़ सकता है।
नेचुरल या हर्बल सप्लिमेंट्स भले ही प्रकृति से मिलता है लेकिन ये पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता है। अगर अधिक मात्रा में हर्बल सप्लिमेंट्स ज्यादा ले रहे तो ये दिल को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
बुखार में अक्सर ली जाने वाली दवा पैरासिटामोल भी हार्ट के लिए खतरनाक हो सकती है। आमतौर पर पैरासिटामोल सुरक्षित होती है लेकिन कुछ अन्य दवाओं के संयोजन के साथ यह दवा दिल को नुकसान पहुंचा सकती है।
और पढ़ें: PCOS/PCOD है तो भूलकर भी न खाएं ये फूड्स, वरना बढ़ सकती है दिक्कत