शराब पीने वाला इंसान न सिर्फ शारीरिक रूप से कमजोर हो जाता है, बल्कि उसके व्यवहार में भी बुराइयां घर कर लेती हैं। घर के अंदर मारपीट करना हो या बाहर गलत हरकतें करना, शराबी इन सबसे बाज नहीं आते। अगर आपके घर का कोई सदस्य शराब की लत का शिकार है, तो जरूरी है कि उसे इस आदत से दूर किया जाए। आइए जानते हैं कुछ उपाय, जिनसे शराब के सेवन को रोका जा सकता है।