Microneedling for Face: जवां दिखने के लिए मुंह में निडिल चुभवाती हैं ये एक्ट्रेस, गजब हैं फायदे

सार

Microneedling Benefits: माइक्रोनिडलिंग क्या है? यह त्वचा की चमक और इलास्टिसिटी बढ़ाने में कैसे मदद करता है? जानिए इसके फायदे, कीमत और किन लोगों को यह ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहिए।

Microneedling for Face: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस जैसे नीलम कोठारी, सोनम बाजवा त्वचा को जवां बनाने के लिए खास स्किन केयर प्रोसीजर का इस्तेमाल करती हैं। त्वचा की चमक को बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस माइक्रोनिडलिंग की मदद लेती हैं। चेहरे के विभिन्न स्थानों में निडिल या सुई चुभाने से चेहरे में कॉलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है और साथ ही इलास्टिसिटी भी इंक्रीज होती है।माइक्रोनिडिलिंग झुर्रियों को घटाता है और त्वचा जवां दिखने लगती है। आजकल यह प्रक्रिया खूब वायरल हो रही है। आईए जानते हैं कैसे माइक्रोनिडलिंग त्वचा को दागरहित बनाए रखने में मदद करती है।

माइक्रोनिडलिंग के फायदे (Benefits of Micronidling)

मुंहासे के निशान, हाइपरपिग्मेंटेशन, बड़े रोमछिद्र जैसी समस्याओं से छुटकारे के लिए लोग माइक्रोनिडलिंग का सहारा लेते हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ माइक्रोनिडिलिंग की मदद से कई स्किन प्रॉब्लम को सॉल्व करने का काम करते हैं। महीन रेखाओं के साथ ही गहरा त्वचा के निशान को भी इस प्रोसीजर के तहत ठीक किया जाता है। ऐसा कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ने के कारण होता है।

Latest Videos

माइक्रोनिडलिंग की कॉस्ट (Micronidling cost)

माइक्रोनिडलिंग की कॉस्ट प्लेस के हिसाब से बदल जाती है। स्किन केयर ट्रीटमेंट की कॉस्ट इस बात पर भी निर्भर करती है कि कितने सेशंस लिए जा रहे हैं या फिर कितने एरिया को ट्रीट किया जा रहा है। माइक्रोनिडलिंग की टाइप के हिसाब से उसकी कॉस्ट बदल जाती है। माइक्रोनिडलिंग के एक सेशन की फीस डेढ़ हजार से 20,000 के बीच हो सकती है। आपको अधिक जानकारी के लिए स्किन स्पेशलिस्ट से परामर्श करना चाहिए।

किन लोगों को नहीं कराना चाहिए माइक्रोनिडलिंग?

माइक्रोनिडलिंग को सेफ प्रोसीजर माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति के चेहरे पर लगातार मुहांसे आ रहे हैं या फिर स्किन कंडीशन सोरायसिस है तो ऐसे व्यक्ति को यह प्रोसीजर नहीं करना चाहिए। वहीं डॉक्टर डायबिटीज पेशेंट या फिर चेहरे में घाव वाले व्यक्तियों को भी माइक्रोनिडलिंग प्रोसीजर करने की सलाह नहीं देते हैं। इस बारे में डॉक्टर से अधिक जानकारी लें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन