सार
लाइफस्टाइल डेस्क: पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस की खूबसूरती का जवाब नहीं होता हैं। उनकी स्किन ग्लोइंग और चमकदार लगती है, जिस पर कोई भी दाग धब्बा नहीं होता है। अधिकतर लोगों को लगता है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए नॉनवेज का खूब सेवन करती हैं और महंगे-महंगे ट्रीटमेंट लेती हैं। लेकिन हाल ही में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि पिंपल्स और उसके दाग को कम करने के लिए वह कुछ और नहीं बल्कि डिस्प्रिन का इस्तेमाल करती हैं। जी हां, सिर दर्द में इस्तेमाल होने वाली डिस्प्रिन कैसे आपके पिंपल्स और डार्क स्पॉट को कम कर सकती है आइए आपको बताएं।
डिस्प्रिन से दूर करें पिंपल्स और निशान
इंस्टाग्राम पर foodiejablaynoor नाम से बने पेज पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें उन्होंने बताया है कि डिस्प्रिन की गोली से आप अपने पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और मुंहासों को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले दो से तीन डिस्प्रिन का पाउडर बना लें, इसमें गुलाब जल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे सबसे पहले पिंपल के छोटे से हिस्से पर लगाएं। आप देखेंगे कि 10-15 मिनट में ही पिंपल सूखकर मुरझाने लगेगा। एक दो बार इसका इस्तेमाल करने से पिंपल पूरी तरह से साफ हो जाएगा और डार्क स्पॉट भी नहीं होंगे। अगर यह नुस्खा आपको असरदार लगता है, तो आप इसे अपने चेहरे के ब्लैक स्पॉट्स पर भी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- लगाएं बालों में या खाएं रोज, पहले जरूर जान लें मेथी के 6 नुकसान
पैरासिटामोल में छिपा खतरा: क्या आप जानते हैं ये 5 गंभीर नुकसान
डिस्प्रिन में पाया जाता है सैलिसिलिक एसिड गुण
डिस्प्रिन का इस्तेमाल पिंपल्स को कम करने के लिए किया जा सकता है, क्योंकि इसमें सैलिसिलिक एसिड के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करके सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं डिस्प्रिन डेड स्किन सेल्स को हटाकर रोम छिद्रों को भी साफ करती है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी जरूर बरतें, स्किन को रूखा होने से बचने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार से ज्यादा ना करें। अगर इसे लगाने पर जलन या रेडनेस होती है तो इसे तुरंत धो लें। डिस्प्रिन का इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें। अगर यह आपकी स्किन को सूट करता है तभी इसके पेस्ट का इस्तेमाल करें।
और पढ़ें- टिक..टिक..टिक, कम है वक्त! हार्ट अटैक को रखना है दूर, तो करें ये 5 काम