Alzheimer रोग का इलाज होगा संभव, रिसर्च में आए चौकाने वाले रिजल्ट, जगी उम्मीद

सार

अल्जाइमर पर नई रिसर्च इसकी थेरेपी को लेकर एक उम्मीद जगी है। अगर यह रिसर्च आगे सफल रहा तो मेडिकल साइंस के लिए यह बड़ी सफलता होगी।

Alzheimer disease research: एक नई स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि Brain Trauma (मस्तिष्क आघात) से दिमाग की रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) में महत्वपूर्ण बदलाव होते हैं, जिससे Amyloid Beta नामक प्रोटीन का जमाव बढ़ जाता है। यह वही प्रोटीन है जो Alzheimer’s Disease की प्रमुख पहचान मानी जाती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि Vascular Dysfunction यानी रक्त प्रवाह में गड़बड़ी, न्यूरोडिजेनेरेटिव बीमारियों (Neurodegenerative Disorders) को बढ़ाने का एक शुरुआती कारण हो सकता है, न कि केवल न्यूरॉन्स को नुकसान पहुंचने का परिणाम है।

Alzheimer’s से जुड़ी नई खोज

यह शोध स्वीडन की Lund University के स्ट्रैटेजिक रिसर्च एरिया MultiPark के वैज्ञानिकों ने किया है। रिसर्च टीम ने पाया कि Brain Injury (मस्तिष्क चोट) के बाद मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं में बदलाव आते हैं, जिससे Cerebral Blood Flow (मस्तिष्क रक्त प्रवाह) प्रभावित होता है। यह गड़बड़ी Vascular Smooth Muscle Cells में बदलाव की वजह से होती है, जो बाद में Amyloid Beta के जमाव को बढ़ावा देती है।

Latest Videos

युवा मरीजों में भी Amyloid Beta का जमाव

इस स्टडी का नेतृत्व Lund University के प्रोफेसर और Skane University Hospital के न्यूरोसर्जिकल विशेषज्ञ Niklas Marklund ने किया। उन्होंने इस रिसर्च को Uppsala University के सहयोग से अंजाम दिया। टीम ने Brain Injury के कारण ऑपरेशन के दौरान निकाले गए 15 मरीजों के मस्तिष्क ऊतकों की गहन जांच की। परिणामों में पाया गया कि Vascular Smooth Muscle Cells में होने वाले बदलाव के साथ-साथ Amyloid Beta का जमाव भी बढ़ गया था।

शोध की प्रमुख वैज्ञानिक Ilknur Ozen ने कहा: हमें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि युवा मरीजों में भी Amyloid Beta का जमाव देखा गया, जो मस्तिष्क आघात (Brain Trauma) के कारण हुआ था। यह दर्शाता है कि रक्त वाहिकाओं में होने वाले बदलाव न्यूरोडिजेनेरेशन (Neurodegeneration) के लिए पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

Alzheimer’s का खतरा और नई उम्मीदें

इस शोध से पहले तक यह माना जाता था कि Alzheimer’s Disease मुख्य रूप से Neuronal Damage (न्यूरॉन्स को नुकसान) के कारण होती है। लेकिन Niklas Marklund के अनुसार: हमारी स्टडी बताती है कि Vascular Dysfunction न्यूरोडिजेनेरेशन से पहले हो सकता है और यह Amyloid-Related Diseases को ट्रिगर कर सकता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि उम्र बढ़ने (Aging) के साथ मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं में बदलाव आना सामान्य है, लेकिन Brain Trauma इन प्रक्रियाओं को और तेज कर सकता है। हालांकि, हर Brain Trauma से गुजरने वाला व्यक्ति Alzheimer’s से प्रभावित नहीं होता।

नई थेरेपी की उम्मीद

वैज्ञानिकों का मानना है कि Brain Trauma के बाद मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं (Blood Vessels) में होने वाले बदलावों को समझकर Alzheimer’s Disease के लिए नई थेरेपी विकसित की जा सकती है। Niklas Marklund ने कहा: हम अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन अगर हम मॉलिक्यूलर लेवल (Molecular Level) पर होने वाले परिवर्तनों को ठीक से समझ पाएं तो इससे नई चिकित्सा (Novel Treatments) की राह खुल सकती है।

यह शोध Alzheimer’s Disease के शुरुआती कारणों को समझने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में Brain Trauma के बाद रक्त प्रवाह में सुधार कर Alzheimer’s जैसी बीमारियों को रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

चीन की बड़ी कार्रवाई: लारुंग गार बौद्ध अकादमी से 1000 से अधिक भिक्षुओं को निकाला

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन