बढ़ती उम्र में झुर्रियां भूल जाएंगी रास्ता, बेहद खास है आयुर्वेदिक Bakuchiol

Published : Aug 26, 2024, 07:30 AM ISTUpdated : Aug 26, 2024, 10:19 AM IST
Bakuchiol Skincare

सार

Bakuchiol Skincare: मार्केट में इन दिनों बाकुचिओल  स्किन प्रोडक्ट्स की धूम है। हार्वर्ड में हुई स्टडी में ये बताया गया है कि स्किन को नैचुरली हील करने में आर्युर्वेदिक गुणों वाला बाकुचिओल लाभकारी होता है। 

हेल्थ डेस्क: स्किन को नमी प्रदान करने के लिए नाइट क्रीम से लेकर मॉइस्चराइजर तक का इस्तेमाल किया जाता है। उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन को ज्यादा केयर की जरूरत पड़ती है। आजकल ज्यादातर लोग स्किन के लिए ऐसे प्रोडक्ट चुनना चाहते हैं जो उन्हें नैचुरली हील करें और फायदे पहुंचाए। मार्केट में इन दिनों एंटी एजिंग ट्रीटमेंट की बाढ़ सी आ गई है। इन्हीं में से एक है खास केमिकल है रेटिनाइड्स या बाकुचिओल। बाकुचिओल बावची प्लांट से मिलता है जो आयुर्वेद में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। जानते हैं कैसे बाकुचिओल स्किन केयर (Bakuchiol Skincare) में मदद करता है।

स्टडी में भी प्रूफ हो चुके हैं बाकुचिओल के स्किन बेनिफिट्स

इकन स्कूल ऑफ मेडिसिन के डर्मेटोलॉजिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. डेबरा की हेल्थलाइन रिपोर्ट बाकुचिओल के स्किन बेनिफिट्स के बारे में बताती है। स्टडी में ये बात साफ तौर पर बताया गया है कि बाकुचिओल बढ़ती उम्र में फाइन लाइंस और व्रिंकल्स को कम करता है। साथ ही स्किन की इलास्टिसिटी मेंटेन रहती है। हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग की एक स्टडी रिपोर्ट का कहना है कि बाकुचिओल न सिर्फ फाइन लाइंस को कम करता है बल्कि चेहरे कि रंगत को भी साफ करता है। बाकुचिओल युक्त क्लींजर और मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करने से सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं की एजिंग के लक्षणों में सुधार देखा गया है।

रेटिनॉल से कितना अलग है बाकुचिओल स्किन प्रोडक्ट

अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि जब मार्केट में रेटिनॉल प्रोडक्ट की धूम है तो बाकुचिओल स्किन प्रोडक्ट क्यों खास है। बात ये है कि बाकुचिओल से बने स्किन प्रोडक्ट भी रेटिनॉल जितना ही बेनिफिट्स देते हैं। लेकिन लाइट और नैचुरल होने के कारण इन दिनों बाकुचिओल युक्त प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ गई है।

बाकुचिओल स्किन प्रोडक्ट के बेनिफिट्स

आपको मार्केट में बाकुचिओल स्किन रिकवरी सीरम से लगाकर मॉस्चराइजर तक मिल जाएंगे। अगर आप स्किन को नैचुरली हील करना चाहते हैं तो ऐसे प्रोडक्ट चुन सकते हैं। जानिए बाकुचिओल स्किन को क्या फायदे पहुंचाता है।

  • स्किन शाइन में मदद करता है।
  • स्किन टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
  • फाइन लाइंस और झुर्रियां दूर होती हैं।
  • स्किन पोर्स बंद नहीं होते हैं जिससे एक्ने की समस्या दूर रहती है।
  • विटामिन सी युक्त प्रोडक्ट के साथ इस्तेमाल करने से रंगत निखरती है।

बनाएं बाकुचिओल का होम मेड सीरम

अगर आप बाकुचिओल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट नहीं चुनना चाहती हैं तो घर पर ही सीरम तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको आयुर्वेदिक शॉप से बाकुचिओल का तेल खरीदना पड़ेगा। बाकुचिओल के तेल के एक भाग को जैतून या नारियल के तेल के आठ भागों में मिलाएं। अब इसमें जैस्मीन एसेंशियल ऑयल की थोड़ी बूंदे मिलाएं। तैयार हो गया आपका होममेड बाकुचिओल सीरम। आप इसे कांच की बॉटल में भर सकती हैं। रोजाना कुछ बूंदे लेकर चेहरे पर मालिश करें। आपको कुछ ही दिनों में चेहरे में फर्क नज़र आने लगेगा।

और पढ़ें: महंगे प्रोडक्ट नहीं, 8 Keratin Foods बना देंगे बालों को शाइनी और Long

 सुबह खाली पेट इन 4 चीजों को भिगोकर खाने से घटेगा पेट

 

PREV

Recommended Stories

सर्दियों में Hair Fall Control करने के 7 आसान तरीके
2025 में छाए ये 3 फिटनेस ट्रेंड: 10K स्टेप्स, 75 Hard और 20 मिनट मॉर्निंग योगा