Best vs Worst Face Masks: कौन सा फेस मास्क लगाना चाहिए और कौन सा नहीं, जानें एक्सपर्ट की चेतावनी

Published : Sep 10, 2025, 07:04 PM IST
Best and Worst Face Masks

सार

Worst Face Masks For Skin: फेस मास्क लगाने का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है, ऐसे में हर किसी को नहीं पता होता है कि स्किन के लिए क्या सही है क्या नहीं। Dermatologist डॉ. माधुरी अग्रवाल ने फेस मास्क को लेकर कुछ सजेशन दिया है, चलिए जानते हैं।

Best and Worst Face Masks: स्किनकेयर को लेकर अब लोग ज्यादा सतर्क हो गए हैं, लोग कोरियन से लेकर इंडियन हर तरह के स्किन केयर रूटीन फॉलो कर रहे हैं, ताकि उन्हें हेल्दी और ग्लोइंग स्किन मिले। इंस्टाग्राम पर हर दिन तमाम तरह के स्किन केयर रूटीन वायरल होते हैं, जिन्हें लोग फॉलो भी करते हैं। स्किन केयर में फेस मास्क अहम रोल प्ले करता है, जिसे लोग डर्मेटोलॉजिस्ट से लेकर वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट तक फॉलो करते हैं और मास्क को ट्राई करते हैं। ऐसे में यह सवाल अक्सर हर स्किनकेयर लवर के मन में आता है कि आखिर कौन सा फेस मास्क लगाना चाहिए और कौन सा नहीं? बाजार में तरह-तरह के ट्रेंडी और वायरल मास्क आते रहते हैं, जिन्हें देखकर हर कोई उन्हें आजमाना चाहता है। लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि हर मास्क आपकी स्किन के लिए सही नहीं होती। Dermatologist डॉ. माधुरी अग्रवाल बताती हैं कि सही फेस मास्क का चुनाव करना आपकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए बेहद जरूरी है, वरना यह नुकसान भी पहुंचा सकता है। चलिए देखते हैं उनके सजेशन कि हमें अपने फेस पर कौन सा मास्क लगाना चाहिए और कौन सा नहीं।

किन फेस मास्क से बचना चाहिए?

डॉ. अग्रवाल कहती हैं कि शीट मास्क से हमेशा दूरी बनानी चाहिए। ये दिखने में तो आसान और लग्जरी स्किनकेयर का एहसास दिलाते हैं, लेकिन ये ऐसे फाइबर और केमिकल इनग्रेडिएंट्स से बनाए जाते हैं ,जो स्किन के लिए बिल्कुल अच्छे नहीं होते। साथ ही ये प्लास्टिक और नॉन-बायोडिग्रेडेबल मटेरियल से बने होने के कारण पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं।

चारकोल फेस मास्क है नुकसानदायक

इसी तरह चारकोल मास्क भी चेहरे पर कभी नहीं लगाना चाहिए। शुरुआत में यह डिटॉक्स और डीप क्लीनिंग का दावा करते हैं, लेकिन रियलिटी में ये स्किन की नेचुरल लेयर को छीलकर हटा देते हैं, जिससे स्किन पर जलन, ड्राइनेस और रैशेज की समस्या हो सकती है।

आजकल सोशल मीडिया पर कई वियर्ड ट्रेंडिंग मास्क वायरल हो रहे हैं जैसे बर्ड पूप मास्क या यहां तक कि मेंस्ट्रुअल ब्लड मास्क। ये न केवल अन हाइजेनिक होते हैं बल्कि हेल्थ और स्किन के लिए भी बहुत हानिकारक साबित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- केले के छिलके से लेकर केसर के पानी तक, भाग्यश्री के ग्लोइंग स्किन के ये हैं राज

कौन से मास्क सही माने जाते हैं?

डॉ. माधुरी अग्रवाल कहती हैं कि आपको मास्क का इस्तेमाल करना ही है, तो एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्ले बेस्ड मास्क सबसे बेहतर होते हैं। क्ले मास्क ऑयल और इंप्योरिटीज को एब्जॉर्ब कर स्किन को फ्रेश और क्लीन बनाते हैं। हालांकि, इन्हें भी बार-बार लगाने से बचना चाहिए और हमेशा अच्छे ब्रांड का ही क्ले मास्क लेना चाहिए। साथ ही, अगर क्ले मास्क आपकी स्किन को सूट नहीं करता तो इसका यूज न ही करें तो बेहतर है।

इसे भी पढ़ें- Skin Care Tips: चेहरे पर निखार चाहिए? ₹10 का ये फेसपैक कर देगा कमाल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी
2026 में AI Doctor की एंट्री: अब बिना पैसे मिलेगी हेल्थ गाइडेंस, ऐसे रहें फिट