
Malaika Arora Morning Drink: कहते हैं दिन की शुरुआत जितने हेल्दी वे में होती है, उतना ही हेल्दी हमारा दिन और लाइफस्टाइल होती है, इसलिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने दिन की शुरुआत हेल्दी वे में करना पसंद करते हैं और जब बात हेल्थ और फिटनेस की हो, तो इसमें पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का आता है, जो 51 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इसके पीछे का राज क्या है, एक इंटरव्यू में खुद मलाइका ने बताया उस मैजिकल ड्रिंक के बारे में जिसे वो रोज सुबह खाली पेट पीती हैं।
इंस्टाग्राम पर maaofallblogs नाम से बने पेज पर मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में वो बता रही हैं कि वो अपने दिन की शुरुआत एक मैजिकल ड्रिंक से करती है। इस मैजिकल ड्रिंक को बनाने के लिए वो एक चम्मच सौंफ, एक चम्मच अजवाइन और एक चम्मच जीरा को ड्राई रोस्ट कर लेती है। रात भर इसे पानी में भिगोकर रखती है। सुबह हल्का गुनगुना करके इसमें आधा नींबू निचोड़ती है और खाली पेट इस मैजिकल ड्रिंक का सेवन करती हैं। यही ड्रिंक उनकी ग्लोइंग स्किन, फ्लैट टमी और एनर्जी का राज है।
और पढे़ं- मलाइका अरोड़ा के जिम लुक की 7 Latest Photos, 51 की उम्र में भी मेंटेन रखा है फिगर
51 की मलाइका अरोड़ा का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए हैरान, बोले- यकीन नहीं होता..