शरीर के अलग-अलग हिस्सों को दे सकती है दर्द
यह कहने में अजीब लग सकता है कि ब्रा की वजह से दर्द हो सकता है, लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। बहुत टाइट ब्रा पहनने से छाती पर दबाव पड़ सकता है। जिससे पसलियों, कंधों और पीठ तक दर्द फैल सकती हैं। इसी तरह
एक ब्रा जो बहुत ढीली है, वह आपको सही सपोर्ट नहीं देती हैं, जिससे पीठ और सीने में दर्द हो सकता है। क्योंकि आपकी मांसपेशियां ब्रेस्ट अपने दम पर सपोर्ट देने की कोशिश करती है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो सही ब्रा नहीं पहनने से खास कर गर्दन में दर्द हो सकता है। जिससे माइग्रेन और सिरदर्द की भी शिकायत हो सकती है। इतना ही नहीं यह पीठ के निचले हिस्से या आपके ग्लूट्स को भी चोट पहुंचा सकती हैं। जिससे चलने के तरीके पर असर पड़ सकता है। सबकुछ एक दूसरे से जुड़ा हुआ है।