हार्टअटैक ने ली 35 साल की फिटनेस फ्रीक महिला की जान, वेट लॉस के चलते बनी थी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर

Published : Jan 16, 2024, 10:21 AM ISTUpdated : Jan 16, 2024, 10:24 AM IST
Mila-de-Jesus-dies-at-35-due-to-heart-attack

सार

अपनी वेट लॉस सर्जरी के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाली ब्राजील की इनफ्लुएंसर की 35 साल की उम्र में मौत हो गई। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

हेल्थ डेस्क: आजकल हार्ट अटैक के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ना सिर्फ बड़ी उम्र के लोगों को हार्ट अटैक से जान गंवानी पड़ रही है, बल्कि यंग और फिट लोग भी हार्ट अटैक के चलते अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। इस बीच ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां पर 35 वर्षीय ब्राजील की रहने वाली फिटनेस फ्रीक इनफ्लुएंसर जो वजन घटाने की बड़ी सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर फेमस हुई थी, 12 जनवरी को उनकी हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा था कि अचानक उनका दिल धड़कना बंद हो गया था, जिसके चलते उनकी मौत हुई।

क्या है पूरा मामला

न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर मिला डी जीसस की 12 जनवरी को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। 4 महीने पहले ही उन्होंने जॉर्ज कौजिक नाम के शख्स से शादी की थी, जिन्होंने उनकी मौत की पुष्टि की है। इतना ही नहीं मिला डी जीसस की बेटी ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा- मैं अन्ना क्लारा यह शोक नोट पोस्ट कर रही हूं। हम अपनी खूबसूरत मां के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हैं। हम सभी की प्रार्थना और संवेदनाओं की सराहना करते हैं। हमारे लिए प्रार्थना करना जारी रखें, धन्यवाद।

सोरायसिस से पीड़ित थी महिला

अक्टूबर 2023 में ही सोशल मीडिया के जरिए ही मिला डी जीसस ने बताया था कि वह 3 महीने से सोरायसिस से पीड़ित है, जिससे उनके शरीर का 80% हिस्सा अफेक्टेड है। इतना ही नहीं 2017 में मिला को गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर खूब पापुलैरिटी मिली थी, क्योंकि उन्होंने सर्जरी के जरिए कई किलो वजन कम किया था। बता दें कि मिला 4 बच्चों की मां है और 4 महीने पहले ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज कौजिक के साथ शादी की थी। इंस्टाग्राम पर उनके 60000 से ज्यादा फॉलोअर्स है।

 

 

कम उम्र में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक का खतरा

अक्सर सवाल उठता है कि कम उम्र में लोगों को हार्ट अटैक की बीमारी क्यों हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल है। शराब, धूम्रपान जैसी चीज हार्ट को कमजोर बनाती हैं। इसके अलावा हार्ट अटैक का एक बड़ा कारण स्ट्रेस है, जिससे आजकल युवा पीढ़ी बुरी तरीके से ग्रसित है। इसके अलावा कई बार इंटेंस वर्कआउट करने के कारण भी हार्ट तेजी से पंप करने लगता है और इससे हार्ट रेट तेजी से बढ़ जाता है।

और पढ़ें- पपीता पिघला देगा वजन, 2024 में फॉलो करें Weight Loss के 4 नियम

PREV

Recommended Stories

कॉफी से 40% तक कम होता है इस बीमारी का खतरा, स्टडी में खुलासा
Home Remedy Diaper Rash Cream: महंगी क्रीम छोड़िए, घर पर बनाएं असरदार डायपर रैश क्रीम