Breast milk for baby skin: नवजात शिशु की त्वचा की देखभाल के लिए माँ के दूध के अद्भुत फायदे जानें। बेबी एक्ने, डायपर रैश, और खुजली जैसी समस्याओं के लिए घरेलू उपचार। डॉ. पवन मांडविया के सुझावों के साथ।
हेल्थ डेस्क। नवजात बच्चे फूल की तरह होते है। जिन्हें ठंड में पालना किसी मुश्किल से कम नहीं होता। ऐसे में अगर आप भी मां बनी है और आप अपने न्यूबॉर्न बेबी को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, जन्म लेने के बाद बच्चों को कई तरह के स्किन एलर्जी और समस्याओं का खतरा रहता है। डॉक्टर इन्फेक्शन से बचने के लिए क्रीम भी सजेस्ट करते हैं लेकिन बच्चों की स्किन नाजुक होती हैं। ऐसे में हम आपके लिए डां पवन मांडवीय (Dr Pawan Mandaviya) का वीडियो लेकर आये हैं। जहां उन्होंने च्चों को होने वाली स्किन प्रॉब्लम के लिए होम रेमेडीज बताई हैं। खास बात है यह घरेलू नुस्खे हल्दी मसालों से नहीं बल्कि मां के दूध यानी ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk) से तैयार किए गए हैं। सबसे पहले आप यह वीडियो देखिए-
वीडियो पोस्ट करते हुए डॉक्टर पवन ने लिखा कि ब्रेस्ट मिल्क से बच्चों को नहलाने के कई फायदे है। इसमें लोरिक एसिड होता है जो नारियल तेल में भी पाया जाता है। यह अपने एंटीबैक्टीरियल गुण के कारण जाना जाता है। जो बच्चों में होने वाले मुंहासे और दाग धब्बों से निजाब दिलाता है। इसके अलावा त्वचा की रंगत को भी हल्का करता है। दरअसल, कई बार हार्मोनल कारणों से छोटे बच्चों को मुहासे हो जाते हैं इसलिए उन्हें हफ्ते में दो बार ब्रेस्ट मिल्क बाथ दे सकते हैं।
ब्रेस्ट मिल्क में पामिटिक एसिड पाया जाता है। यह एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर का काम करता है। इसमें ओलिक एसिड भी होता है जो त्वचा की नमी ठीक करता है।
अगर न्यू बोर्न बेबी को बार-बार रैशेस हो जाते हैं तो आप ब्रेस्ट मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें मौजूद एंटीबॉडी रैशेज को दूर करने के साथ जलन भी ठीक कर सकते हैं। अक्सर बच्चा इस बीमारी से घिरा रहता है तो उसे हफ्ते में एक या दो बार ब्रेस्ट मिल्क बाथ जरूर दें।
ब्रेस्ट मिल्क में ओमेगा फैटी एसिड पाया जाता है जो छोटे घावों को ठीक करने में मदद करता है। इसके अलावा फैटी एसिड स्कि के घाव भरने की प्रक्रिया को भी तेज करता है। ब्रेस्ट मिल्क एंटीबॉडी का एक अच्छा सोर्स है जो उन्हें संक्रमण से बचने के लिए एंटी इफेक्टिव अच्छा देता है।
ऐसे में आप भी सोच रही हैं तो ब्रेस्ट मिल्क कैसे इस्तेमाल करें तो सबसे बेल्ट मिल्क को हाई प्लास्टिक या ग्लास मेड कनेंटर में स्टोर करें। ध्यान रखे ये बीपीए फ्री हो। इसके अलावा आप ब्रेस्ट मिल्क स्टोरेज बैग का यूज कर सकती हैं। आप इसे आइस्क्यूब में डालकर बर्फ का शेप दें और इसके बाद बच्चे को नहलाने के लिए इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें- 5 जादुई पानी: थायराइड से यूरिक एसिड तक, सब कुछ कंट्रोल में!